मुख्‍तार अंसारी की व‍िसरा र‍िपोर्ट पर अफजल अंसारी ने उठाए सवालिया निशान, कहा जांच के लिए सही सैंपल नहीं भेजा गया

द लीडर हिंदी: यूपी के बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की मौत के बाद आई विसरा रिपोर्ट पर बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी ने सवाल खड़े किए हैं.सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने कहा है कि कि विसरा जांच के लिए सही सैंपल नहीं भेजा गया.”पोस्टमॉर्टम और विसरा किसने किया? घटना की एफआईआर किसने दर्ज की और इसकी जांच कौन कर रहा है? यह सब मामले की लीपापोती करने के लिए किया गया है.

मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करते हुए अफजल अंसारी ने दावा क‍िया, ”जब मैं गया तो डॉक्टर कांप रहे थे. उन्होंने मुझे अपना फोन नंबर भी नहीं दिया और जब मैंने पूछा तो उन्होंने कहा कि उन्हें प्रतिबंधित किया गया है… अगर एम्स के डॉक्टर पोस्टमॉर्टम करेंगे तो मुझे संतुष्टि होगी, लेकिन इस मांग को न मानने का क्या कारण है?… जहर की जांच के लिए अगर नाखून और बालों की जांच की जाए तो यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यक्ति की मौत जहर से हुई है या किसी अन्य कारण से.

बतादें मीडिया से बातचीत में सवालिया अंदाज में अफजाल अंसारी ने कहा कि किसने किया पोस्टमार्टम और किसने की विसरा की जांच? अफजाल ने यह भी कहा कि किसने एफआईआर इस मामले में दर्ज कराई है और जांच कौन कर रहा है? इस तरह की रिपोर्ट पर उन्हें यकीन नहीं है. कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज में जब मुख्तार अंसारी के बीमार होने पर मिलने गए थे तो उन्होंने अपने भाई की सेहत को जानने के लिए डॉक्टर का फोन नंबर लेना चाहा.

अफजाल के मुताबीक डॉक्टर ने उन्हें नंबर देने से मना कर दिया. साथ ही कहा कि नंबर देने की उसे मनाही है. अफजाल अंसारी ने कहा कि बांदा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से वह मिलना चाहते थे. मिलने के लिए वह आधे घंटे से समय तक इंतजार करते रहे, लेकिन उनकी मुलाकात प्रिंसिपल से नहीं कराई गई.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/political-uproar-over-congress-leader-sam-pitrodas-inheritance-tax-statement-know-why-the-party-shrugged-it-off/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…