द लीडर हिंदी : विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित और कुश्ती से अलविदा कह देेने के बाद जहां भारत के लाखों-करोड़ों लोगों का दिल टूट सा गया है. देश दुख में है. वही दूसरी तरफ जिस फ़ाइनल में विनेश फोगाट खेल नहीं पाईं, उसमें अमेरिका की महिला पहलवान सारा हिल्डेब्रांट ने गोल्ड मेडल जीता है.सारा हिल्डेब्रांट के कुश्ती कैरियर का सबसे असामान्य दिन उनके ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने के साथ समाप्त हुआ.
अमेरिकी खिलाड़ी ने बुधवार को 50 किलोग्राम महिला वर्ग में चैंपियनशिप मैच में क्यूबा की युस्नेलिस गुज़मान लोपेज़ को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और स्वर्ण पदक जीतने वाली चौथी अमेरिकी महिला बन गईं. क्योकि सारा हिल्डेब्रांट ने क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुज़मैन लोपेज़ को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया.
सारा हिल्डेब्रांट ने विनेश फोगाट के पेरिस ओलंपिक में अयोग्य करार दिए जाने पर प्रतिक्रिया दी है.सारा ने कहा है, ”विनेश के लिए मुझे बुरा लग रहा है. विनेश के लिए कल का दिन अद्भुत था, उन्होंने कारनामा कर दिखाया था.”सारा बोलीं, ”मुझे नहीं लगता है कि विनेश को इस बात का अंदाजा रहा होगा कि इस तरह से उनका ओलंपिक अभियान समाप्त होगा.”सारा ने कहा- मुझे लगता है कि विनेश एक शानदार प्रतिद्वंद्वी, शानदार पहलवान और इंसान हैं.गुरुवार यानी आज सुबह विनेश फोगाट ने ट्वीट कर कुश्ती को अलविदा कहने की बात कही है.https://theleaderhindi.com/if-i-had-been-in-majority-i-would-have-sent-vinesh-phogat-to-rajya-sabha/