द लीडर हिंदी : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को वित्त साल 2024-25 के लिए यूनियन बजट पेश किया.इस बजट में सरकार ने सोने-चांदी और प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी कम करने का ऐलान किया है. बजट में एलान के बाद भारतीय बाज़ार में लगभग 4000 रुपये तक सोना सस्ता हुआ है.दरअसल वित्त मंत्री निर्मला आम बजट पेश करते हुए बहुमूल्य खनिजों के आयात शुल्क में 15 से 6 फ़ीसदी की कटौती की घोषणा की थी. इसके बाद भारतीय बाज़ार में सोने की क़ीमतों में भारी गिरवाट देखी गई है.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण खत्म होते-होते सोने का भाव करीब 4000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक घट गया.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के मुताबिक़, बजट पेश होने के बाद घरेलू मार्केट में सोने के दामों में लगभग 4 हज़ार रुपये की गिरावट देखी गई है.मार्केट प्लेयर्स का कहना है कि आयात शुल्क में कटौती से ऐसी बहुमूल्य धातुओं के आयात में वृद्धि होगी जिससे दाम में गिरावट आएगी. इसके परिणामस्वरूप घरेलू मार्केट में आभूषणों की मांग अधिक बढ़ सकती है.सोने की क़ीमत बुधवार को 72,838 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर 68,751 प्रति दस ग्राम तक आ गई थी, जिसमें लगभग चार हज़ार रुपये की गिरावट देखी जा सकती है.