राहुल गांधी के बाद अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी, ट्रंप से करेंगे मुलाकात, इन सवालों का विदेश मंत्रालय ने दिया जवाब

0
18

द लीडर हिंदी: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका का दौरा करेंगे. 21 से 23 सितंबर तक के इस दौरे के दौरान वह क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में ‘भविष्य के शिखर सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे. इस दौरान पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनसे मुलाकात करेंगे. अब इस मुलाकत को लेकर कई मायने निकाले जा रहे हैं.

ट्रंप ने पीएम मोदी से मुलाकात की जानकारी दी है.इसी बीच भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस वार्ता में अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों की जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे.विक्रम मिसरी ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मोदी की मुलाकात के सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा है, “प्रधानमंत्री जी के साथ कई सारी बैठकें होनी हैं, जिसको तय करने की हम लोग कोशिश कर रहे हैं.

अभी मैं किसी विशेष बैठक के बारे में आपको नहीं बता पाऊंगा.”विदेश सचिव ने कहा , “हम सभी दृष्टिकोण से देख रहे हैं कि कितना समय हमारे पास है और किस-किस से बैठकें हो सकती हैं, जिस भी नेता के साथ बैठक तय होगी उसके बारे में समय पर बता दिया जाएगा.” खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत सिंह पन्नू के अमेरिका में भारत सरकार के खिलाफ़ दायर किए गए ‘हत्या’ के प्रयास के मुकदमे पर भी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रतिक्रिया दी है.

उन्होंने कहा है, “जैसा कि हमने पहले भी कहा है यह पूरी तरह से निराधार आरोप हैं. यह जो केस दायर किया गया है इससे हमारे मत में कोई बदलाव नहीं लाएगा. इस केस को दायर करने वाला व्यक्ति एक गैर कानूनी संगठन का प्रतिनिधित्व करता है. जिसे यूएपीए 1967 के तहत गैर-कानूनी घोषित किया गया है.”उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री सबसे पहले डेलावेयर के विलमिंगटन जाएंगे जहां पर वह छठी क्वॉड समिट में हिस्सा लेंगे.https://theleaderhindi.com/now-it-will-be-difficult-for-students-to-go-to-canada-justin-trudeau-made-this-important-announcement/