प्रतापगढ़ में मौलाना के बाद, मुरादाबाद में इमाम को उतारा मौत के घाट

0
24

द लीडर हिंदी: उत्तर प्रदेश में मौलाना की हत्या के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. 8 जून (शनिवार) को प्रतापगढ़ के जेठवारा थाना के सोनपुर में मदरसा संचालक मौलाना फारूक की कुल्हाड़ी-फावड़े हत्या कर दी गई थी. अब एक और वारदात को अंजाम दिया गया. मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के भैंसिया गांव में इमाम की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनका शव घर के पास ही खंडहर में मिला. पुलिस हत्यारोपितों का पता लगाने में लगी हुई है. लेकिन, अभी तक कोई सुराग नहीं मिला. बता दें ये घटना मंगलवार तड़के करीब चार बजे की है. जहां किसी ने गोली मारकर अकरम की हत्या कर दी.

मंगलवार सुबह उनका शव घर के पास में ही खंडहर में पड़ा मिला. सुबह जब ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी तो पुलिस को सूचना दी गई.वही घटना की सूचना पर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया, सीओ और कटघर पुलिस मौके पर पहुंच गए. फारेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल पर जांच पड़ताल की. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हत्या किसने और क्यों की यह स्पष्ट नहीं है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया सुबह भैंसिया गांव में इमाम का शव मिला है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिवार वाले किसी भी तरह की रंजिश की बात से इंकार कर रहे हैं. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

यह भी देखा जा रहा है कि इमाम के पास किन किन लोगों का अधिक उठना बैठना था. भैंसिया गांव के प्रधान शान अहमद ने बताया कि घटना मंगलवार को तड़के करीब चार बजे की है. इमाम अपने घर की दूसरी मंजिल पर सो रहे थे. तभी उनके पास किसी का फोन आया. उसने घर का बाहर आने के लिए कहा.इमाम जैसे ही दरवाजा खोला और नीचे उतरकर आए हमलावर उन्हें पकड़कर ले गए. आरोपितों ने घर के पीछे एक खंडहर में ले जाने के बाद उनके सीने में गोली उतार दी. गोली लगने के मौके पर ही इमाम की मौत हो गई.https://theleaderhindi.com/neet-topper-aamina-from-urdu-medium-in-the-country-and-her-good-intentions/