भारतीय क्रिकेटर्स के बाद आज इन प्लेयर्स से पीएम ने की खास मुलाकात, कहा- चूरमा अभी तक आया नहीं

0
17

द लीडर हिंदी : टी20 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे क्रिकेटर्स के बाद आज शुक्रवार को पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की रवानगी से पहले उनसे खास मुलाकात की और शुभकामनाएं के साथ विजय मंत्र दिया.पीएम ने कहा- जीत-हार की चिंता किए बिना अच्छा प्रदर्शन करने पर फोकस करें.ऑल द बेस्ट! बतादें भारत पेरिस ओलंपिक के लिए लगभग 120 खिलाड़ियों का दल भेज रहा है.पेरिस ओलंपिक गेम्स 26 जुलाई से शुरू हो रहे है. उम्मीद है कि इस बार वे तोक्यो ओलंपिक से बेहतर प्रदर्शन करेंगे. भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे जिनमें नीरज चोपड़ा का भाला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक भी शामिल है.

भारत ने तोक्यो ओलंपिक में सात पदक जीते थे . इस मुलाकात में खास ये रहा कि पीएम मोदी ने एक-एक कर हर खिलाड़ी से बात की. उन्होंने खालिड़ियों से भी उनका अनुभव पूछा. प्लेयर्स को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी कोशिश रहती है की खेल जगत के सितारों से मिलते रहें और चीजें जानते रहें. मुझे पक्का विश्वास है की इस बार भी आप भारत का नाम रौशन करेगें. उन्होंने आगे कहा कि मैं कई ऐसे खिलाडियों को जानता हूं, जो कभी भी परिस्थितियों को दोष नहीं देते हैं. वे मेहनत करके नाम कमाते हैं. ओलंपिक सीखने का भी बहूत बड़ा मैदान है और बहूत सारे खिलाडी सीखने के लिए खेलते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि बहूत सारे छात्र परिस्थिति को दोष देते है, उनके जीवन में कभी तरक्की नही हो सकती.

पीएम से नीरज चोपड़ा ने भी की बात
बता दें ये खास मुलाकात के दौरान कई खिलाड़ी वर्चुअली भी जुड़े हुए थे. प्लेयर्स ने वर्चुअली पीएम से बातचीत की. इस क्रम में जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने भी पीएम मोदी से बात की. पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा से कहा कि तुम्हारा चूरमा अभी तक आया नहीं. इसके जवाब में नीरज चोपड़ा ने कहा कि इस बार जरूर चूरमा लेकर आएंगे. फिर पीएम मोदी ने कहा कि मुझे तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है. बता दें, साल 2021 में जब नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर आए थे, तब पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी खिलाड़ियों को नास्ते पर आमंत्रित किया था, इस दौरान पीएम ने नीरज चोपड़ा को स्पेशल चूरमा खिलाया था. पीएम से बातचीत में हॉकी टीम के कप्तान ने भी अपना अनुभव शेयर किया. पीएम ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि इस बार आप भी अच्छा करेंगे.