द लीडर हिंदी : अब और ताकत नहीं बची.ये कहना है पेरिस ओलंपिक में कुश्ती के 50 किलो भार वर्ग के फाइनल में वज़न ज्यादा होने के कारण अयोग्य करार दिए जाने के बाद विनेश फोगाट का.उन्होंने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. विनेश फोगाट ने गुरुवार को कुश्ती से संन्यास की घोषणा की है.पेरिस ओलंपिक के फाइनल से बाहर होने के बाद विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है. विनेश फोगाट ने लिखा है, “माँ कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई.
माफ़ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके. इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब.”विनेश ने लिखा है- “अलविदा कुश्ती 2001-2024” उन्होंने लिखा है- “मैं आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी. माफी.”जिसके बाद उनके चाहने वालों लाखों लोगों की आंस टूट गई. वही विनेश के कुश्ती को अलविदा कहने के एलान पर भारतीय महिला पहलवान साक्षी मलिक सहित कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
साक्षी मलिक ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “विनेश तुम नहीं हारी. हर वो बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती.” उन्होंने लिखा है, “ये पूरे भारत देश की हार है. देश तुम्हारे साथ है. खिलाड़ी के तौर पे उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम.” इससे पहले हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने कहा- हमारी सरकार ने ये फैसला किया है कि विनेश फोगाट का स्वागत और अभिनंदन एक मेडलिस्ट की तरह ही किया जाएगा.
वही सीएम ने लिखा है, “हरियाणा सरकार ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सम्मान, ईनाम और सुविधाएँ देती है वे सभी विनेश फोगाट को भी कृतज्ञता पूर्वक दी जाएंगी.” वही विनेश फोगाट के कुश्ती को अलविदा के एलान पर भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- विनेश आप हारी नहीं, हराया गया है. हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी. आप भारत की बेटी के साथ साथ भारत का अभिमान भी हो.बतादें 29 वर्षीय विनेश को बुधवार को 50 किलोग्राम वर्ग के स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया था.https://theleaderhindi.com/electric-current-in-the-jumping-jack-swing-in-bareilly-some-children-saved-their-lives-by-jumping-one-child-died/