गाजा, लेबनान के बाद अब सीरिया के मिसाइल ठिकानों पर इसराइली स्पेशल फ़ोर्स का हमला

0
32

द लीडर हिंदी : गाजा, लेबनान के बाद अब इसराइल की स्पेशल फ़ोर्स ने सीरिया में हिज़बुल्लाह के मिसाइल निर्माण के ठिकानों को अपना निशाना बनाया है. हालांकि इसराइल सरकार ने इस ऑपरेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है, लेकिन अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक ये हमला हफ़्ते की शुरूआत में हुआ है.सीरिया की मीडिया में ख़बर है कि सोमवार को सीरिया के शहर मास्याफ़ के करीबी इलाके में हमले हुआ. इसमें 18 लोगों की जान गई.वही ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ के अनुसार, इसराइली स्पेशल फोर्स हेलीकॉप्टर से उतरी, ईरान के बनाए हुए मिसाइल ठिकानों में विस्फोटक रखे और सारी संवेदनशील जानकारी हटा दी.

हालांकि बीबीसी ने अभी इन रिपोर्ट्स की जांच नहीं की है.इसराइल सरकार ने इसपर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. पर इन हमलों के पीछे का मकसद ईरान को हिज़बुल्लाह को सटीक मिसाइल की आपूर्ति करने से रोकना लगता है.इसराइल ने 6 साल पहले भी इस ठिकाने को निशाना बनाया था. पिछले एक साल में इसराइल सीरिया के खिलाफ़ दर्जनों हवाई हमले कर चुका है.सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक़, पिछले रविवार मास्याफ़ के करीबी इलाके में कई सैन्य ठिकानों पर इसराइल के हवाई हमले हुए.

इसमें कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई थी.पिछले साल अक्टूबर में जब से गज़ा में जंग की शुरूआत हुई, तब से इसराइल कई हमले कर चुका है.मिली जानकारी के मुताबीक इस हमले में इजरायली स्पेशल फोर्सेज ने सीरिया में मौजूद ईरानी मिसाइल प्रोडक्शन फैसिलिटी को नष्ट कर दिया. इस हमले को गुप्त तरीके से अंजाम दिया गया है, जिसकी जानकारी चुनिंदा अधिकारियों को ही थी.

वही ईरानी मिसाइल फैसिलिटी पर इजरायल के हमले का खुलासा मध्य पूर्व विशेषज्ञ ईवा जे. कोलोरियोटिस ने किया है. कोलोरियोटिस ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि स्पेशल इजरायली फोर्सेज ने ईरानी फैसिलिटी में प्रवेश किया, उपकरण हटाए और फिर साइट को नष्ट कर दिया.https://theleaderhindi.com/hindu-sides-petition-rejected-in-gyanvapi-case-namaz-will-continue-on-vyasji-basement/