दिल्ली, जयपुर और लखनऊ के बाद अब कानपुर के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

द लीडर हिंदी: देश में जहां एक तरफ लोकसभा चुनाव चल रहा है. वही दूसरी तरफ लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है.राजधानी दिल्ली जयपुर और लखनऊ की तरह ही अब कानपुर के भी 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. यहां पर भी स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मेल के जरिए दी गई. इस खबर के मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. जानकारी के मुताबीक नजीराबाद के सनातन धर्म मंदिर स्कूल और बर्रा KDMA स्कूल समेत कानपुर के 10 स्कूलों को उड़ाने की धमकी दी गई. हालांकि जांच अभी कुछ मिला नहीं है. सूत्रों की मानें तो इस मेल के तार रूस से जुड़े हुए हैं.

वही सूत्रों ने बताया कि स्कूलों ने फिलहाल बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में शामिल हो गई है. दिल्ली, नोएडा, जयपुर, लखनऊ और अहमदाबाद के बाद पिछले दो हफ्तों में जिन भारतीय शहरों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं, उनमें कानपुर भी अब शामिल हो गया है.

मेल को जनरेट रूस के सर्वर से किया गया था
आपको बतादें धमकी मिलने के बाद स्कूलों की देर रात बम स्क्वॉड के साथ चेकिंग कराई गई. सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से स्कूलों की बढ़ा दी गई है. फिलहाल जांच में अभी तक कुछ पाया नहीं गया है.वही प्राथमिक जांच में पाया गया कि मेल को रूस के सर्वर से जनरेट किया गया था.

कानपुर से पहले जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी धमकी
खबरों के मुताबीक हाल ही में राजस्थान के जयपुर और यूपी के लखनऊ से भी स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली थी. जयपुर के 6 से ज्यादा स्कूलों को बम उड़ाने की धमकी मिली थी.वही स्कूल के प्रिंसिपल को मेल के जरिए धमकी मिली थी. यूपी के लखनऊ स्थित एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. लखनऊ के Vibgyor स्कूल में बम की सूचना मिली थी. जिसके बाद स्कूल में अचानक छुट्टी कर दी गई थी.

उस दौरान अफरा-तफरी के माहौल के बीच अभिभावक अपने बच्चों को घर ले गए थे. इससे पहले दिल्ली के कई स्कलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. धमकी मेल के जरिए ही दी गई थी. जांच में सामने आया थी कि जहां से मेल आया था उसका डोमेन नाम रूस का था. बता दें कि हेडर में आईपी एड्रेस शामिल होता है.वही सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आईपी एड्रेस की जांच की जाती है. आईपी ​​एड्रेस की जांच भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र द्वारा की जाती है.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/bjps-farewell-fixed-india-coalition-government-will-be-formed-on-june-4/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

सावधान! बरेली में घूम रही शातिर महिला, ज्वैलरी शॉप से चुरा रही सोने के ईयरिंग

यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है.