बरेली में चार्ज संभालने के बाद अकमल ख़ान ने खींचा सुधार का खास ख़ाका

द लीडर हिंदी: यूपी में ज़िला बरेली का नया एसपी ट्रैफिक अकमल ख़ान को बनाया गया है. वो यहां अलीगढ़ से ट्रांसफर होकर आए हैं. चार्ज लेने के शहर में ट्रैफिक सिस्टम को समझने और कहां-कहां समस्या आ रही है, जानने में लगे थे. कुछ हद तक चीजों को समझा है और बहुत कुछ समझने के लिए एक बड़ा फ़ैसला लिया है. तय किया है कि जगह-जगह जाकर या फिर जनता को दफ़्तर बुलाकर उनकी दिक़्क़त जानने से बेहतर है, संपर्क के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ज़रिया बनाया जाए.

दरअसल शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या के समाधान के लिए एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. इस नंबर पर शहरवासी फोटो सहित समस्या का विवरण भेज सकते हैं. और शिकायत मिलने के बाद समस्या का समाधान कराया जाएगा. उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक में भी शहर को जाम मुक्त कराने का आश्वासन दिया है.इसके साथ ही एसपी ट्रैफिक ने बताया कि वह स्टाफ के साथ शहर की सड़कों और गलियों में घूम कर यहां की समस्याओं के बारे में जान रहे हैं.

उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक कर सभी की समस्याएं जानीं और कहा कि लोगों को उनके पास आने की जरूरत नहीं है. लोग अपनी समस्याओं का समाधान पाने के लिए सिर्फ उन्हें व्हाट्सएप नंबर 9454401032 पर एक फोटो के साथ लोकेशन और समस्या का विवरण भेजेंगे. इसके बाद वहां पर टीएसआई को भेजकर समस्या दिखवाकर समाधान कराया जाएगा.यहीं नहीं उन्होंने आगे कहा कि अगर ट्रैफिक पुलिस से समस्या हल नहीं होता तो संबंधित विभागों से पत्राचार कर उसे खत्म कराएंगे. इसके लिए वह शहर को जोन में बांट कर टीएसआई को जोनल अधिकारी भी बनाएंगे.https://theleaderhindi.com/kejriwal-will-leave-the-throne-of-delhi-today-atishi-will-take-over-the-responsibility-of-cm-post/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…