अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत

0
50

द लीडर हिंदी: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महंगाई ने मार देना शुरू कर दी. अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी सोमवार को दूध की कीमत बढ़ाने का एलान किया है. दो दिन में ही दो बड़ी कंपनियों ने अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. जहां रविवार को जहां Amul ने अपने दूध की कीमतों में इजाफा किया.वही अगले दिन सोमवार को Mother Dairy ने भी दिल्ली-एनसीआर के लोगों को झटका दिया है.

मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. ये कीमतें दिल्ली-एनसीआर में लागू होंगी.बता दें मदर डेयरी का एक लीटर टोंड दूध अब 54 की बजाय 56 रुपये का मिलेगा. वही फुल क्रीम दूध 66 की बजाय 68 रुपये, डबल टोंड (लिव लाइट) दूध अब 48 की बजाय 50 रुपये प्रति लीटर मिलेगा.मदर डेयरी ने भी अपने बयान में कहा कि आख़िरी बार दूध की कीमत फरवरी 2023 में बढ़ाई गई थीं. अमूल ने भी ऐसा ही बयान जारी किया था.

बढ़ते दाम पर अखिलेश यादव का तंज
सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते समय सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बारे में तंज कसते हुए पत्रकारों से कहा- आपका स्वास्थ्य बेहतर रहे, इसलिए दूध की कीमतें बढ़ा दी गई हैं.सीताराम येचुरी ने भी ट्वीट कर कहा, ”अगर मोदी सत्ता में दोबारा लौटते हैं तो फिर से वही होगा- भारत की जनता को लूटो. दूध के दाम दो रुपये बढ़ा दिए गए. टोल टैक्स पांच फीसदी बढ़ा दिया गया.”

मदर डेयरी रोजाना 35 लाख लीटर दूध बेचती है
बता दें मदर डेयरी वर्तमान में दिल्ली-एनसीआर में रोजाना 35 लाख लीटर ताजा दूध बेचती है. कंपनी ने कहा कि उसने फरवरी 2023 में अपने तरल दूध की कीमतों में आखिरी बार संशोधन किया था. मदर डेयरी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में दूध खरीद के लिए अधिक कीमत चुकाने के बावजूद, उपभोक्ता कीमतों को बरकरार रखा गया है.

अमूल ने पहले बढ़ाए थे दूध के दाम
आपको बताते चले कि रविवार देर रात अमूल ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (GCMMF) ने सोमवार से पूरे देश में दूध की कीमतों में लगभग 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की. GCMMF ने देर रात एक बयान में कहा कि 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि MRP में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाती है, जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से बहुत कम है. GCMMF ने कहा कि फरवरी 2023 से, उसने प्रमुख बाजारों में ताजे पाउच वाले दूध की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं की है.https://theleaderhindi.com/akhilesh-yadav-said-if-anyone-has-doubts-as-to-why-the-votes-increased/