द लीडर हिंदी: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इसी सप्ताह उत्तर कोरिया का दौरा किया. 24 साल में पुतिन पहली बार उत्तर कोरिया पहुंचे थे. पुतिन और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जॉन्ग उन के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए हैं. इसी बीच जानकारी मिल रही है कि व्लादिमीर पुतिन ने रूस के ख़िलाफ़ जंग में यूक्रेन को हथियार देने को लेकर दक्षिण कोरिया को आगाह किया है. पुतिन ने कहा कि रूस के ख़िलाफ़ जंग में यूक्रेन को हथियार देकर दक्षिण कोरिया बड़ी ग़लती करेगा. दक्षिण कोरिया ने बताया कि वो रूस और उत्तर कोरिया के बीच हुए नए समझौते को देखते हुए यूक्रेन को हथियार देने के बारे में सोच रहा है. इस पर पुतिन ने प्रतिक्रिया देते हुए दक्षिण कोरिया को आगाह किया है.
रूस और उत्तर कोरिया ने दूसरे देश से जंग के दौरान एक दूसरे की मदद करने को लेकर समझौता किया है.इस पर दक्षिण कोरिया ने विरोध दर्ज कराया है. दक्षिण कोरिया ने पहले इस समझौते को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा बताकर निंदा की थी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार चांग हो-जिन ने कहा था कि उनके देश ने “यूक्रेन को हथियार देने के मुद्दे पर पुनर्विचार” करने की योजना बनाई है. पुतिन ने गुरुवार को वियतनाम में पत्रकारों से कहा कि अगर दक्षिण अफ्रीका यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का फैसला करता है तो रूस के फ़ैसले से दक्षिण कोरिया का वर्तमान नेतृत्व खुश नहीं होगा.पुतिन की टिप्पणी के बाद, “दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति में “विभिन्न विकल्पों” पर विचार करेगा और उसका रुख़ इस बात पर निर्भर करेगा कि रूस इस मुद्दे को कैसे देखता है.https://theleaderhindi.com/no-relief-for-cm-kejriwal-yet-bail-stayed-after-eds-intervention/