उज़्बेकिस्तान में अफगानिस्तानी सैन्य विमान क्रैश

0
235

उज्बेकिस्तान में एक अफगान सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उज़्बेक रक्षा मंत्रालय ने दुर्घटना की पुष्टि की है। मंत्रालय के प्रवक्ता बख्रोम जुल्फिकारोव ने एएफपी को बताया, “सैन्य विमान ने अवैध रूप से उज्बेकिस्तान की सीमा पार की। मामले की जांच की जा रही है।” हादसे में हताहत लोगों की संख्या का भी अभी कोई स्पष्ट अनुमान नहीं है।

अफगानिस्तान में तालिबानी कब्जे के बाद अफरातफरी का माहौल है। एक हद तक केवल काबुल एयरपोर्ट ही पनाह की जगह बची है, वह भी तालिबानियों के रहमोकरम पर। यहां हजारों लोग किसी भी विमान पर चढ़कर अफगानिस्तान की धरती छोड़कर भागने को दौड़ते नजर आ रहे हैं, ऐसा कई वीडियो क्लिप से सामने आया है। एक यूएस आर्मी के विमान पर तो कुछ लोग पहियो और उसकी सतह पर चढ़ गए, जो विमान उड़ने पर नीचे आ गिरे।

अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि इसी अफरातफरी में काेई विमान उज्बेकिस्तान की सीमा में दाखिल होकर हादसे का शिकार हुआ होगा।


यह भी पढ़ें: तालिबान के हाथ में अफगानिस्तान: क्या बोले वैश्विक नेता


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here