द लीडर हिंदी: राजधानी दिल्ली इन दिनों जल संकट से जूझ रही है. पीनी की किल्लत से लोगों का हाल-बेहाल है. पानी की बर्बादी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है. कि एडीएम-एसडीएम पानी की पाइपलाइन की मॉनिटरिंग करेंगे.यहां सभी ज़ोन में एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिविज़नल मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारियों को तैनात किया है. इनके साथ तहसीलदारों की एक टीम और दूसरे अधिकारी भी होंगे. ये “क्विक रिस्पांस टीम” के तौर पर काम करेंगे. ये टीमें पानी की समस्या और वाटर टैंक की शिकायत मिलने पर उसका तुरंत समाधान करेंगी.
दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए उनको ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि ये टीमें “मुख्य जल वितरण तंत्र” की निगरानी करें और इसका निरीक्षण करें. साथ ही ये टीम मुख्य जल पाइपलाइन का निरीक्षण कर ये भी सुनिश्चित करेगी कि कहीं पानी का लीकेज न हो. अगर पानी कहीं लीक हो रहा है तो उसे 12 घंटे के अंदर ज़रूर ठीक किया जाना चाहिए. आतिशी ने ये भी निर्देश दिया है कि “क्विक रिस्पांस टीम” इस मामले में जो भी निरीक्षण या कार्रवाई करेगी उसकी रिपोर्ट रोज़ाना उनके ऑफिस में शाम 5 बजे तक जमा कराएगी.https://theleaderhindi.com/chandrababu-naidu-becomes-cm-of-andhra-pradesh-pawan-kalyan-deputy-cm/