बरेली में बेखौफ़ गोलीबाज़ों पर कार्रवाई जारी, राजीव राणा के बाद आदित्य उपाध्याय का रिज़ार्ट ज़मींदोज़

0
16

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली में बेखौफ़ गोलीबाज़ों पर लगातार कार्रवाई जारी है.जिन्होंने एक हफ़्ते पहले सरेआम गोली चलाकर राहगीरों के दिल दहलाए थे, अब वो ख़ौफ़ और बेबसी से थरथरा रहे हैं. कल राजीव राणा की शामत आई थी, आज आदित्य उपाध्याय का नंबर लग गया. संजयनगर के होटल सिटी स्टार के बाद डोहरा रोड पर आदित्य उपाध्याय का सांवरिया रिज़ॉर्ट बुल्डोज़रों से तहस-नहस कर दिया गया. इसके लिए बीडीए के अफसर भारी पुलिस फोर्स के साथ आधा दर्जन बुल्डोज़र लेकर पहुंचे थे. घंटों चली कार्रवाई के बाद आलीशान इमारत और उसके आसपास शो के लिए किए गए काम को उजाड़ दिया गया है. यह दिखाने के लिए कि सांवरिया रोड पर किस तरह की कार्रवाई चल रही है, आपको डोहरा रोड लिए चलते हैं.यह वही मामला है, जिसकी गूंज गुज़रे शनिवार को देशभर में सुनाई दी थी.

पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए दो गुटों में सरेआम दिनदहाड़े फायरिंग हुई. तब व्यस्त मार्ग पर अफ़रातफ़री मची रही. घटना के वीडियो वायरल होने शुरू होने तो बरेली से लेकर लखनऊ तक आला अफसर हरकत में आ गए. एक गुट के आदित्य उपाध्याय और उसके बेटे को मौक़े से ही लाइसेंसी असलहा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. दूसरे गुटे का राजीवा राणा और उसके गुर्गे फरार हो गए थे, जिनकी पकड़-धकड़ चलती रही. गुज़रे दिन जब राजीव राणा का स्टार सिटी होटल तोड़ा गया तो वो भी सामने आ गया. पुलिस उसे हिरासत में लेने के बाद पूछताछ कर रही है. उसके कई और होटल भी बीडीए के निशाने पर हैं. उनसे पहले आदित्य उपाध्याय का रिज़ॉर्ट ज़मींदोज़ कर दिया गया है. पुलिस के इक़बाल को गोलियों की तड़तड़ाहट से मलियामेट करने का प्रयास करने वालों की आलीशान इमारते अब मलबे में तब्दील हो रही हैं. यह सिलसिला लंबा चलता दिख रहा है