बरेली जंक्शन पर तेज धमाके के साथ फटी एसी, मचा हड़कंप

0
62

द लीडर हिंदी: उत्तर भारत में भीषण गर्मी सालों के रिकार्ड तोड़ रही हैं. पारा 50 डिग्री के पार पहुंच रहा है. सूरज ऐसी आग बरसा रहा है कि इंसानों को तो छोड़िए मशीनें तक सिहर उठी है. गुरुवार को यूपी के बरेली जंक्शन पर भीषण गर्मी के चलते तेज धमाके के साथ एसी की छत पर रखी आउटडोर यूनिट फट गई और आग पकड़ ली. इससे जंक्शन परिसर में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इससे जंक्शन परिसर में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. घटना सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई.

बरेली जंक्शन पर सेना के मूवमेंट कंट्रोल ऑफिस यानी एमसीओ में लगी एसी की आउटडोर यूनिट में एक के बाद एक दो धमाके हुए और आग लग गई. देखते ही देखते आग ने छत पर लगी फाइबर सीट और तारों को अपनी चपेट में ले लिया. इससे काला धुआं और आग की तेज लपटें उठने लगी. धमाके के बाद आग की लपटें देख जंक्शन परिसर में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जंक्शन की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई.

प्लेटफार्म नंबर एक और जंक्शन परिसर में एमसीओ ऑफिस के पास मौजूद यात्रियों को वहां से हटा दिया गया. जानकारी मिलने पर सेना के 42 सप्लाई डिपो से अग्निशमन वाहन पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आउटडोर यूनिट छत पर रखी थी. भीषण गर्मी की वजह से उसमें धमाके के बाद आग लग गई. मामले में रेलवे और एमसीओ के अधिकारी मिलकर जांच कर रहे हैं.