आर्यन खान और आज़म खान मुसलमान होने की सज़ा भुगत रहे – कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी

0
450

द लीडर | कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने कहा कि बालीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से ड्रग्स मामले में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो NCB लगातार पूछताछ कर रही है। इस मामले में आर्यन को किसी भी प्रकार की राहत नहीं दी जा रही है। जबकि कुछ दिन पहले हजारो किलो की मात्रा में ड्रग्स पकड़ी गई थी उसका मीडिया में कोई जिक्र नही है। मात्र 10 ग्राम को मीडिया ने देशव्यापी मुद्दा बना दिया है । इसी तरह से आजम खांं के मामले में भी यही रवैया सरकार का है। दोनों पर कार्रवाई इसलिए हो रही है क्योंकि ये मुसलमान हैं।

कई सवाल उठाए 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की पूछताछ और कार्रवाई जारी है। उन्हें किसी भी तरह की कोई राहत नहीं दी जा रही है। क्या यह सिर्फ मुसलमान होने की वजह से उनके साथ ऐसा किया जा रहा है? क्या आर्यन अडानी होता तो भी इसी तरह से मीडिया व सरकार का रवैया इस परिवार के साथ होता?

भाजोया पर बरसे सचिन 

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी ने अमरोहा में मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा हमेशा से ही धर्म व जाति की राजनीति करती आई है। यह भी उसी का एक हिस्सा भर है। आज शाहरुख खान तो कल कोई और मुसलमान। एक दिन ये लोग देश की गंगा जमुनी तहजीब को खत्म कर देंगे। हम हाथ पर हाथ धरे नहींं बैठ सकते।


यह भी पढ़े –किसान आंदोलन पर फ़िल्म: ‘कि जब तक रात बाकी है’


भाजपा साम्प्रदायिकता की चाल चलती है

देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि सही को सही कहने की हिम्मत रखे। सचिन चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों के यहां गिरवी रखी है। इन मुद्दों को ढंकने व देश के विमर्श को दूसरी दिशा देने के लिए भाजपा साम्प्रदायिकता की चाल चलती है। ये लोग चाहते है कि देश के किसानों व मुसलमानों को डराकर ये लोग हर काले कानूनों को लागू कर देश के संविधान को खत्म कर दें। सचिन चौधरी ने कहा कि आज देश का बुद्धिजीवी वर्ग इस बात को बखूबी समझ रहा है कि किसान आंदोलन दुनिया का ऐतिहासिक आंदोलन है।

आर्यन खान को आज भी कोई राहत नहीं 

क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी मामले में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को बुधवार को जमानत नहीं मिल सकी। मुंबई की सेशंस कोर्ट में आर्यन, अरबाज मर्चेट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई पूरी नहीं हो सकी, मामले में अब कल यानी गुरुवार को 12 बजे सुनवाई होगी।

आज मामले की सुनवाई शुरू होते ही आर्यन के पक्ष में दलील रखते हुए अमित देसाई ने कहा, ‘पूरा मामला दोपहर 2 अक्टूबर को शुरू होता है जब मेरे क्लाइंट को एक क्रूज़ शिप में बुलाया जाता है। उन्हें प्रतीक गाबा ने बुलाया था जो आर्गेनाइजर नहीं है और न ही वो गिरफ्तार हुए हैं। उनके कहने पर यह (आर्यन) वहां पहुंचे लेकिन चेक इन करने से पहले ही एनसीबी ने इन्हें हिरासत में लिया। उन्‍होंने कहा, ‘आर्यन के पास कैश नहीं था इसलिए वो ड्रग्स खरीद नहीं सकता था। उसके पास से ड्रग्स नहीं मिला इसलिए वो इसका सेवन नहीं करने वाला था।’


यह भी पढ़े –जश्ने ईद-मिलादुन्नबी को लेकर दरगाह टीम और अंजुमन कमेटियां प्रशासन की बैठक छोड़कर क्यों चले गए


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here