हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (आप) ने जारी की छठी लिस्ट, इन 19 उम्मीदवारों के नाम शामिल

0
13

द लीडर हिंदी : हरियाणा विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अकेले मैदान में उतर रही है. कांग्रेस से गठबंधन की बात ना बनने के बाद पार्टी ने सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों उतारने का फैसला किया है.जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की छठी सूची जारी कर दी है. छठी सूची में पार्टी ने 19 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की है.कालका से ओपी गुज्जर, पंचकुला से प्रेम गर्ग, अंबाला सिटी से केतन शर्मा और पानीपत सिटी से रितु अरोड़ा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं जींद से वज़ीर सिंह ढांडा, नालवा से उमेश शर्मा और दादरी से धनराज कुंडु का नाम इस सूची में शामिल है.

आप ने मंगलवार को चौथी और बुधवार को पांचवीं सूची जारी की थी.जुलाना से कांग्रेस की उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट के ख़िलाफ़ आप ने कविता दलाल को चुनावी मैदान में उतारा है.वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और लाडवा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी के ख़िलाफ पार्टी ने जोगा सिंह को टिकट दिया है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन की चर्चा ज़रूर चल रही थी, लेकिन दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करना शुरू कर दिया है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में 90 सीटों के लिए पाँच अक्तूबर को एक चरण में मतदान होगा. वोटों की गिनती आठ अक्तूबर को होगी.https://theleaderhindi.com/clash-between-two-groups-during-ganesh-procession-in-karnataka-more-than-50-people-arrested/