हरियाणा में आम आदमी पार्टी का एलान, विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा

0
58

द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब सभी राजनीतिक दल और नेता हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. जिसको लेकर पंजाब सीएम भगवंत मान ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़ा ऐलान कर दिया. भगवंत मान ने चंडीगढ़ में एलान किया कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव लड़ेगी. पार्टी प्रदेश में सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी.पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं होगा. बता दें चंडीगढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में मान ने कहा कि आज आम आदमी पार्टी एक महत्वपूर्ण पार्टी बन चुकी है. आप आज एक राष्ट्रीय पार्टी है. जब हमने गुजरात में 14 प्रतिशत वोट हासिल किए तब से हम आधिकारिक तौर पर राष्ट्रीय पार्टी बने.

हमारी 2 राज्यों में सरकार है. गुजरात और गोवा में हमारे विधायक हैं. अब हरियाणा में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं. जिसे हम पूरी शक्ति से लड़ेंगे. दरअसल हरियाणा में लोकसभा चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन के तहत मिलकर चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. चंडीगढ़ में आज AAP ने अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च किया. इस दौरान हरियाणा AAP के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया. सीएम मान ने कहा कि हमारी पार्टी पूरी ताकत से हरियाणा विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.

इस दौरान मान ने कहा कि केजरीवाल भी हरियाणा से हैं. पंजाब, दिल्ली और हरियाणा की संस्कृति मिलती है. कुछ लोगों को दिल्ली के काम पता हैं. कुछ को पंजाब के काम पता हैं. मान ने कहा कि हमने अभी जालंधर उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की. पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर मेरी जहां भी ड्यूटी लगेगी. हम वहां जाएंगे और टीम बनाकर लड़ेंगे.

वहीं इस मौके पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि पिछले 10 साल से भाजपा की डबल इंजन की सरकार है. 10 साल में इस सरकार ने हरियाणा को क्या दिया. हरियाणा फिरौती का गढ़ बन गया है. सड़कों पर लाठियां चल रही है. किसानों को रौंदा गया. हरियाणा में बहुत से घर शहीदों के मिल जाएंगे और आप अग्निवीर लेकर आ रहे हो. चार साल की ठेके की नौकरी दे रहे हो. अग्निवीर योजना वापस होनी चाहिए. किसानों और बेरोजगारी का बहुत बड़ा मुद्दा है. अपराध बढ़ता जा रहा है. आज हरियाणा को आम आदमी पार्टी की जरूरत है. हमने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाया. बिना भ्रष्टाचार के नौकरियां दी. कहीं कोई पेपर लीक नहीं हुआ. शिक्षा व्यवस्था बेहतर की. पार्टी ने ‘हरियाणा में बदलेंगे हाल अब लाएंगे केजरीवाल’ का नारा दिया.

बूथ स्तर पर लड़ेंगे चुनाव संदीप पाठक ने कहा कि अगर किसी को संदेह है कि आप हरियाणा में कैसे चुनाव लड़ेगी मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि आप हरियाणा जबरदस्त चुनाव लड़ेगी. बूथ स्तर पर लड़ेगी. हमें हर जगह से बदलाव की आवाज सुनाई देगी