बरेली में पुल से गिरी खचाखच भरी बस, देखिए फिर क्या हुआ

0
45

द लीडर हिंदी: दिल्ली से सवारियां भरकर लखनऊ की तरफ जा रही प्राइवेट बस संख्या UP 17 T 9507 यूपी के ज़िला बरेली में हादसे का शिकार बन गई. हादसा तड़के साढ़े तीन बजे के बाद का बताया जा रहा है. तेज़ रफ़्तार बस फतेहगंज पश्चिमी में बल्लिया के पास पुल से नीचे गिर गई. बस गिरने से तेज़ धमाके की आवाज़ हुई. वहां से गुज़र रहे वाहनों ने ब्रेक लिए. लोगों ने पुल से नीचे झांका तो बस पलटी हुई थी.

फोन से पुलिस को सूचना दी. तब थाने से लेकर मुख्यालय तक खलबली मच गई. थाने से पुलिस और उसके बाद अफसर दुर्घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े. क्रेन मंगाई गई. घायलों को बस से निकालकर एंबूलेंस से ज़िला अस्पताल और प्राइवेट हास्पिटल में भेजा गया. बस में 35 से 40 यात्री सवार थे, सभी घायल हुए हैं. एक यात्री की नीचे दब जाने से मौत हुई है. उनका नाम प्रेम किशन पुत्र मातादीन है. वो रहने वाले ग्राम दौराला थाना मटोर ज़िला मेरठ के थे.

घायल सवारियां दिल्ली, रायबरेली, हरदौई, महाराजगंज, इत्यादि जनपदों की हैं. कुछ यात्री बरेली के भी घायल हुए हैं. चालक और परिचालक हादसे के बाद फरार हो गए. डीएम रविंद्र कुमार और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने अस्पताल पहुंचाकर घायलों से बात करके उनका हाल जाना. चिकित्सकों को अच्छी तरह से उपचार के निर्देश दिए.

सीओ हाईवे ने हादसे को लेकर  जानकारी दी है. हादसे की वजह चालक को नींद के सबब झपकी आना बताई जा रही है. पुलिस तहक़ीक़ात कर रही है. देखा जा रहा है कि यह प्राइवेट बस किसकी है और कैसे दिल्ली से लंबे रूट के लिए सवारियां ढो रही थी.