भारत के पड़ोसी देश में आग का तांडव, अबतक 52 की मौत

0
227

द लीडर हिंदी, नई दिल्ली। बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी क्षेत्र में एक फैक्टरी में आग लगने से 52 लोगों की मौत हो गयी है और 50 से अधिक लोग झुलस गये.

यह भी पढ़ें: ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने पर कमलनाथ का पहला रिएक्शन, कही यह बड़ी बात

फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री में लगी आग

दमकल अधिकारियों के अनुसार नारायणगंज के रूपगंज में शेजान जूस फैक्ट्री में गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे आग लग गई. ऐसी आशंका है कि, आग इमारत के भूतल से लगी और रसायनों तथा प्लास्टिक की बोतलों की मौजूदगी के कारण तेजी से फैल गई.

50 से अधिक लोग झुलसे

‘ढाका ट्रिब्यून’ की खबर के अनुसार, इस हादसे में 52 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग झुलस गये. भीषण आग से बचने के लिए कई मजदूर इमारत से कूद गए.

आग बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी

खबर के अनुसार, हाशेम फूड्स लिमिटेड के कारखाने की इमारत में आग बुझाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां लगी हुई हैं. इसके अनुसार लोग अपने उन प्रियजनों की तलाश में इमारत के सामने एकत्र हो गए हैं, जो अभी भी लापता हैं। लापता लोगों में से 44 श्रमिकों की पहचान की पुष्टि की गई है.

यह भी पढ़ें: कोलकाता में फर्जी कोविड टीकाकरण शिविरों की जांच करेगा प्रवर्तन निदेशालय

बचाए गए श्रमिकों और उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि, आग लगने के समय कारखाने का एकमात्र निकास द्वार बंद था. उन्होंने यह भी दावा किया कि, इमारत में आग से सुरक्षा के कोई उचित उपाय नहीं थे.

 

इस बीच, नारायणगंज जिला अग्निशमन सेवा के उप निदेशक अब्दुल्ला अल अरेफिन ने बताया कि, आग पर पूरी तरह से काबू पाने में कुछ समय लगेगा.

घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन

उन्होंने कहा कि, जब तक आग पर काबू नहीं पाया जाता, तब तक यह कहना संभव नहीं है कि इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है और आग लगने का कारण क्या है.’’ जिला प्रशासन ने घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है.

यह भी पढ़ें: यूपी में चुनावी माहौल के बीच आज से RSS की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here