Bareilly News : प्रियंका, दिशा के बाद मोहित की बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री

द लीडर :  यूपी के ज़िला बरेली स्थित जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात पिता के लाडले ने सपनों की नगरी मुम्बई में पैर जमा दिए हैं. ऑडिशन में सेलेक्ट होने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज़ ‘क्रैश कोर्स’ में लीड रोल दिया और मोहित सोलंकी ने साबित कर दिया कि वाक़ई में उनमें प्रतिभा है. अनु कपूर स्टारर इस फ़िल्म में मोहित के अभिनय की ख़ूब प्रशंसा हो रही है.

वह भी काफ़ी ख़ुश हैं. मोहित ने ‘द लीडर हिंदी’ के स्टूडियो आकर फिल्म और करियर को लेकर डिटेल बातचीत की. बताया कि किस तरह उन्हें यह बड़ी फिल्म मिली. अपने संघर्ष को भी शेयर किया. बताया कि किस तरह अभनिय का शौक़ चढ़ा और फ़िर विंडरमेयर के ज़रिये यह परवान चढ़ता गया. क्रैश कोर्स फ़िल्म की बदौलत उन्हें मंझे हुए डायरेक्टर और एक्टरों का सानिध्य मिला. वहां बहुत सीखने को मिला, जो भविष्य में काम आएगा. सुनिए–मोहित सोलंकी ने अपने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है. (Crash Course Actor Mohit Solanki)

 

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…