द लीडर : यूपी के ज़िला बरेली स्थित जाट रेजीमेंट सेंटर में तैनात पिता के लाडले ने सपनों की नगरी मुम्बई में पैर जमा दिए हैं. ऑडिशन में सेलेक्ट होने के बाद अमेज़न प्राइम वीडियो ने वेब सीरीज़ ‘क्रैश कोर्स’ में लीड रोल दिया और मोहित सोलंकी ने साबित कर दिया कि वाक़ई में उनमें प्रतिभा है. अनु कपूर स्टारर इस फ़िल्म में मोहित के अभिनय की ख़ूब प्रशंसा हो रही है.
वह भी काफ़ी ख़ुश हैं. मोहित ने ‘द लीडर हिंदी’ के स्टूडियो आकर फिल्म और करियर को लेकर डिटेल बातचीत की. बताया कि किस तरह उन्हें यह बड़ी फिल्म मिली. अपने संघर्ष को भी शेयर किया. बताया कि किस तरह अभनिय का शौक़ चढ़ा और फ़िर विंडरमेयर के ज़रिये यह परवान चढ़ता गया. क्रैश कोर्स फ़िल्म की बदौलत उन्हें मंझे हुए डायरेक्टर और एक्टरों का सानिध्य मिला. वहां बहुत सीखने को मिला, जो भविष्य में काम आएगा. सुनिए–मोहित सोलंकी ने अपने इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है. (Crash Course Actor Mohit Solanki)