द लीडर। इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में आयोजत हुए राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय टीम ने अब तक तीन गोल्ड सहित कुल छह मेडल जीते हैं। रविवार यानि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दो गोल्ड मेडल भारत की झोली में डाले। वेटलिफ्टिंग में जेरोमी लालरिनूंगा और अचिंता शुली ने भारत को गोल्ड मेडल दिलवाया।
भारत की झोली में छह मेडल
◾ कॉमनवेल्थ 2022 में भारत को अभी तक सभी छह पदक वेटलिफ्टरों ने दिलाए
◾ अचिंता शेउली ने पुरुषों के 73 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक जीता
◾ टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने जहां 49 किलो भारवर्ग में सोना जीता
◾ जेरेमी लालरिनुंगा ने 67 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया
◾ संकेत महादेव सरगर पुरुषों की 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया
◾ बिंदियारानी देवी ने महिलाओं के 55 किलोग्राम भारवर्ग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया
◾ गुरुराजा पुजारी 61 किलो भारवर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता
यह भी पढ़ें: मुहर्रम की पहली तारीख़-ताजा हो गईं यादे कर्बला, जहां हक़-इंसाफ़ के लिए हज़रत इमाम हुसैन ने दे दी थी शहादत
वेटलिफ्टिंग में जेरोमी लालरिनूंगा ने जीता स्वर्ण पदक
वेटलिफ्टिंग के 67 किलो भार वर्ग में जेरोमी लालरिनूंगा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जेरोमी लालरिनूंगा ने कुल 300 किलो वजन उठाया। जेरोमी लालरिनूंगा ने स्नैच राउंड में 140 किलो और क्लीन एंड जर्क राउंड में 160 किलो का वजन उठाया।
अचिंता शेउली ने 73 किलो भार वर्ग में जीता स्वर्ण पदक
वहीं राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के 20 साल के अचिंता शेउली ने 73 किलो भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 313 किलो का वजन उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड बनाया। अचिंता शेउली ने स्नैच में 143 किलो वजन उठाया। यह कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड है।
🥇 No. 3 for team 🇮🇳 as #AchintaSheuli wins the 73 KG category in style creating a #gamesrecord at @birminghamcg22 with a total lift of 313 KG. Unstoppable 💪 ⭐️ 🎉 🕺 #EkIndiaTeamIndia #B2022 pic.twitter.com/QsP4hNI4fj
— Team India (@WeAreTeamIndia) July 31, 2022
बता दें कि, अंचिता ने क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में 166 किलो वजन उठाया, जबकि दूसरे प्रयास में वह फेल हो गये, हालांकि तीसरी कोशिश में उन्होंने 170 किलो का वजन उठाया और अपना गोल्ड मेडल पक्का कर लिया।
पीएम मोदी ने अचिंता शेउली को दी बधाई
कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले अचिंता शेउली को पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया कि, काफी खुशी है कि प्रतिभाशाली अचिंता शेउली ने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है। वह अपने शांत स्वभाव और तप के लिए जाने जाते हैं। इस खास उपलब्धि के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। उन्हें भविष्य के लिए मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
Delighted that the talented Achinta Sheuli has won a Gold Medal at the Commonwealth Games. He is known for his calm nature and tenacity. He has worked very hard for this special achievement. My best wishes to him for his future endeavours. pic.twitter.com/cIWATg18Ce
— Narendra Modi (@narendramodi) August 1, 2022
कॉमनवेल्थ गेम्स में अचिंता शेउली का शानदार प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखने वाले अचिंता शेउली कॉमनवेल्थ गेम्स में वेटलिफ्टिंग में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है। पिछले साल उन्होंने उज्बेकिस्तान के ताशकंद में जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप के 73 किलो वर्ग में रजत पदक जीतने में सफल रहे थे।
वहीं अचिंता शेउली ने फिर दिसंबर 2021 में राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप के 73 किलो भारवर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर बर्मिंघम का टिकट कटाया। अचिंता 2019 के राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं 59 किलो वर्ग में पॉपी हजारिका ने निराश किया और वह मेडल की दौर से बाहर हो गई हैं।
कॉमनवेल्थ में दूसरे दिन से खुला भारत के लिए पदकों का खाता
बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के 22वें एडिशन में भारत के मेडल जीतने का सिलसिला दूसरे दिन ही शुरू हो गया है। भारतीय एथलीटों ने इन खेलों में अपना पदकों का खाता इवेंट्स के दूसरे दिन यानी शनिवार को खोला. इन खेलों के पहले तीन दिन का खेल समाप्त हो गया है और भारत ने 6 पदक अपने नाम कर लिए हैं।
वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीता
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है। भारत के खाते में अभी तक 6 मेडल आ चुके हैं और सभी मेडल वेटलिफ्टरों ने जीते। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का गौरव और मान बढ़ाया। इस बीच पुरुष हॉकी टीम ने भी जीत के साथ आगाज किया। टीम ने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से हराया।
टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट मीराबाई ने बर्मिंघम में सोने का तमगा हासिल किया। वहीं संकेत सरगर और बिंदयारानी ने सिल्वर मेडल अपने नाम किए। गुरुराज पुजारी ने ब्रॉन्ज हासिल किया।
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम की जीत
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक तरफा मुकाबले में पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी मात दी। टीम इंडिया को इस मैच में सिर्फ 100 रनों का लक्ष्य मिला था, जवाब में स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इसे आसानी से हासिल कर लिया, स्मृति ने ही विनिंग सिक्स लगाकर मैच को खत्म किया।
𝐀𝐋𝐋 𝐎𝐕𝐄𝐑!
Clinical with the ball & splendid with the bat, 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐛𝐞𝐚𝐭 𝐏𝐚𝐤𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 by 8 wickets in their 2nd Commonwealth Games match. 👏 👏
Vice-captain @mandhana_smriti smashes 63*. 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/6xtXSkd1O7 #B2022 #TeamIndia #INDvPAK pic.twitter.com/MVUX3yFO4s
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 31, 2022
बॉक्सिग
◾ सागर अहलावत ने राउंड ऑफ 16 इवेंट में मैक्सिम नजियो को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
◾ बॉक्सर निखत जरीन ने 48-50 किलोग्राम लाइट-फ्लाई श्रेणी में हिलीना इस्माइल बगाओ को मात देकर क्वार्टर-फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
◾ मेडल के दावेदार कहे जा रहे बॉक्सर शिव थाना कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पदक की दौड़ से बाहर हो गए हैं। उन्हें स्कॉटलैंड के रीस लिंच ने 63.5 किलो वर्ग में 4-1 से हराया।
स्वीमिंग
◾ 50 मीटर बैक स्टोक्स सेमीफाइनल में श्रीहरि नटराजन 5वें स्थान पर रहे। उन्होंने अपनी रेस को 25.38 सेकेंड से खत्म कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। उनका खिताबी मैच सोमवार को होगा।
◾ पुरुषों की 200 मीटर बटरफ्लाई –हीट 3 में भारत के साजन प्राशा 1:58.99 के समय के साथ चौथे स्थान पर रहे।
बैडमिंटन- भारतीय बैटमिंटन टीम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारत की आकर्षी कश्यप और लक्ष्य सेन ने अपना-अपना मुकाबला आसानी से जीत लिया।
हॉकी- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ आगाज किया है। भारतीय पुरुष टीम ने घाना को 11-0 से मात दी। हरमनप्रीत सिंह ने तीन गोल किये।
स्क्वॉश- भारत की जोशन चिनप्पा ने क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई है। एकल स्पर्धा में जोशना ने न्यूजीलैंड की कैटलीन वाट्स को 3-1 से मात दी।
इंग्लैंड के बर्घिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अब तक का भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अब तक इंडियन एथलीट भारत की झोली में 6 मेडल डाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह BJP नेता से भिड़े : पुलिसवाले का पकड़ा कॉलर, CM शिवराज ने बोला हमला