National Herald Case में तीसरी बार सोनिया गांधी से ED की पूछताछ, कांग्रेस ने बोला हमला

द लीडर। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज ईडी तीसरी बार नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ कर रही है। सोनिया गांधी प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस पहुंच गईं हैं। सोनिया गांधी से ईडी आज तीसरी बार पूछताछ कर रही है। इससे पहले 21 जुलाई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की गई थी। फिर मंगलवार यानि 26 जुलाई को भी घंटों पूछताछ की गई थी। वहीं आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ चल रही है। मंगलवार को सोनिया गांधी से 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी।

सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह जारी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर प्रदर्शन कर रहे है। वहीं कांग्रेस ने ईडी पर हमला बोलते हुए कहा कि, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की उम्र का लिहाज करें।


यह भी पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में नहीं खेल पाएंगे भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा : विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता रजत पदक

 

सोनिया गांधी से ईडी पूछताछ के खिलाफ विपक्षी नेताओं ने संसद भवन परिसर के अंदर एकजुट होकर हंगामा करते दिखे। इस दौरान कांग्रेस समेत अन्य दलों ने सासंदों के निलंबन का फैसला वापस लेने के नारे लगाए।

नेशनल हेराल्ड केस क्या है ?

जिस नेशनल हेराल्ड केस में आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ हो रही है। वह करीब 10 साल पुराना मामला है। नेशनल हेराल्ड नाम से एक अखबार जवाहरलाल नेहरू ने निकाला था। इस केस में करोड़ों रुपए की जायदाद पर मालिकाना हक का विवाद है। जिसको लेकर सोनिया गांधी से पूछताछ की जा रही है। वहीं इस केस में राहुल गांधी से भी पूछताछ हो चुकी है।

तीसरी बार ई़डी कर रही पूछताछ

बता दें कि, नेशनल हेराल्ड में मनी लॉड्रिंग से जुड़े एक मामले में प्रवर्तन निदेशायल यानि ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अब तक 8 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। आज फिर सोनिया गांधी से पूछताछ चल रही है। वहीं पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी के साथ प्रियंका गांधी मौजूद रहीं। इसके साथ ही देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता सोनिया गांधी से पूछताछ का जोरदार विरोध कर रहे हैं।

कांग्रेस नेताओं ने बोला हमला

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, गुलाब नबी आजाद और आनंद शर्मा ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने तो ईडी पर आतंक फैलाने का आरोप लगा दिया। उन्होंने कहा कि ईडी के पास तो सीबीआई से ज्यादा पावर है।

सोनिया गांधी को फिर बुलाने की जरूरत क्या ?

वहीं गुलाब नबी आजाद ने कहा कि, केस एक है, फैमिली एक है उसमें जब बेटे राहुल गांधी से घंटों पूछताछ कर ली तो उसी केस में सोनिया गांधी को फिर से बुलाने की क्या जरूरत है? बीमार सोनिया गांधी को क्यों ईडी के प्रेशर झेलना पड़ रहा है। जवान लोग तो चलो ये प्रेशर झेल भी जाए लेकिन जो महिला बीमार है उसे भला बुलाकर क्या मिल रहा है।

प्रियंका के पति रॉबर्ड वाड्रा का सरकार पर हमला

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, पहले नूपुर शर्मा और अब जीएसटी जैसे मामलों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए बार-बार पेशी के लिए बुलाया जा रहा है। महंगाई जैसे मुद्दों पर संसद में चर्चा के बजाए मुद्दों को भटकाने की कोशिश की जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी से पूछे गए ये सवाल

नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को सोनिया गांधी से ईडी ने दूसरी बार पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनिया गांधी से मंगलवार को कई सवाल पूछे गए।

  • यंग इंडियन बनाने का आइडिया किसका था?
  • यंग इंडियन को लेकर कितनी बैठकों में आप शामिल थीं?
  • क्या यंग इंडियन को लेकर कोई बैठक 10 जनपथ में भी हुई?
  • कांग्रेस ने AJL को लोन दिया तो बैलेंस शीट में क्यों नहीं दिखाया?
  • क्या आपको और राहुल गांधी को सीधा फायदा नहीं हुआ?
  • एजीएल में कितने डायरेक्टर हैं और उनकी कितनी हिस्सेदारी है?
  • एजीएल में आप किस पद पर थीं?
  • यंग इंडिया से आप कैसे जुड़ीं?
  • शेयर आपके नाम पर कैसे जबकि फंड कांग्रेस का है?
  • यंग इंडिया क्या काम करती है?
  • ऐजीएल का टेकओवर कब और कैसे?
  • एजीएल के शेयर किस आधार पर दिए गए?
  • एजीएल को दिया लोन बैलंस शीट में क्यों नहीं दिखाया गया ?
  • 90 करोड़ का लोन देने का फैसला करने वाली बैठक में आप मौजूद थीं या नहीं ?

कांग्रेस के विरोध पर भाजपा का वार

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसको लेकर अब भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, कांग्रेस का विरोध ‘सत्याग्रह’ नहीं बल्कि सच्चाई छिपाने की कोशिश है। ये सभी एक परिवार की रक्षा के लिए विरोध कर रहे हैं। इन्हें जांच एजेंसियों को जवाब देना चाहिए लेकिन उन्हें लगता है कि वे कानून से ऊपर हैं।

अनुराग ठाकुर बोले- भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों ?

वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पर कहा कि, अगर उन्होंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है तो डर क्यों है? कांग्रेस शासित राज्यों से बलात्कार, हत्या की घटनाएं हो रही हैं लेकिन उनके मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के बजाय दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं।

बता दें कि, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंगलवार को दूसरी बार पूछताछ की गई। जिसको लेकर संसद से सड़क तक कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं राहुल गांधी धरने पर बैठ गए। जिसके बाद राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। आज भी लगातार तीसरी बार सोनिया गांधी से पूछताछ का कांग्रेस विरोध कर रही है।


यह भी पढ़ें:  100 करोड़ में ‘राज्यसभा सदस्य और गर्वनर’ बनाने का झांसा देने वाले गिरोह का पर्दाफाश : 4 गिरफ्तार, खुद को बताते थे CBI अफसर

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…