मनी लॉन्ड्रिंग मामला : अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करेगी ED

द लीडर। भगोड़े अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के भाई पर प्रवर्तन निदेशालय यानि ईडी अब शिकंजा कसने की जुगत में लगी है. एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी दाउद के भाई इकबाल कासकर से पूछताछ करने की तैयारी में है. इसी मामले में ईडी ने कोर्ट से पेशी वारंट भी जारी करवाया है.

ठाणे की जेल में बंद है इकबाल कासकर

स्थानीय अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दर्ज धन शोधन के एक मामले में भगोड़े डॉन दाउद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर के खिलाफ बुधवार को पेशी वारंट जारी किया. कासकर रंगदारी के विभिन्न मामलों में फिलहाल ठाणे की जेल में बंद है.


यह भी पढ़ें: देश में घट रहे कोरोना केस : स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सभी राज्यों को लिखी गई चिट्ठी, पाबंदियों को लेकर कही ये बात ?

 

पेशी वारंट जारी करते हुए स्पेशल जज एम. जी. देशपांडे ने कहा कि, आरोपी को शहर से यहां लाने और 18 फरवरी को अदालत के समक्ष पेश करने की पूरी व्यवस्था ईडी द्वारा की जाएगी. अदालत ने कहा कि, जांच एजेंसी रंगदारी के मामलों में उसे फिर से वापस भी भेजेगी.

मुंबई में कई जगहों की तलाशी

गौरतलब है कि, कास्कर से पूछताछ करने की ईडी इस पहल से एक दिन पहले ही एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड में धन के लेनदेन, अवैध संपत्ति सौदों और हवाला लेनदेन से जुड़े धन शोधन के एक मामले की जांच के संबंध में मुंबई में कई जगहों की तलाशी ली थी.

एजेंसी ने 10 जगहों की तलाशी ली जिनमें 1993 मुंबई विस्फोटों के सरगना दाउद इब्राहिम की बहन दिवंगत हसीना पारकर और गैंगस्टर छोटा शकील के रिश्तेदार से जुड़े परिसर भी शामिल हैं. यह कार्रवाई धन शोधन निषेध कानून (PMLA) के तहत की गई है.

ईडी का यह मामला हाल ही में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) द्वारा दर्ज प्राथमिकी पर आधारित है. एनआई ने यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है.

दाउद की बहन के घर की भी ली गई तलाशी

एक नए मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालाय ने मंगलवार को भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के आवास सहित दस स्थानों पर छापे मारी की. यह मामला दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा हाल ही में दर्ज एफआईआर पर आधारित है.


यह भी पढ़ें:  12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोर्बेवैक्स टीका सुरक्षित, जानें भारत में कब तक मिलने की संभावना

 

सूत्रों ने कहा कि, इस मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन के एक गिरफ्तार सहयोगी के करीबी एक वरिष्ठ राजनेता की जांच के दायरे में है. इस मामले को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, ये रेड मुंबई में करीब 10 जगहों पर की गई हैं, जिनमें नागपाड़ा भी शामिल है. एनआईए ने हाल ही में दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों पर मनी लॉन्ड्रिंग का ताजा मामला दर्ज किया था.

बता दें कि, मुंबई की एक कोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को अदालत के सामने हाजिर होने का हुक्म सुनाया है.

बुधवार को अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में इकबाल कासकर के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया. दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने कासकर के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दायर किया है.

अंडरवर्ल्ड के कुछ भगोड़े और राजनेता भी राडार पर

ईडी सूत्रों के मुताबिक, अंडरवर्ल्ड के कुछ भगोड़े और राजनेता भी उनके राडार पर हैं. इसलिए ईडी उन सभी ठिकानों पर रेड मार रहा है जो दाऊद और उसके गुर्गों से जुड़ा है.

माना जाता है कि 1993 के मुंबई विस्फोटों के आरोपी दाऊद इब्राहिम ने 1980 के दशक में भारत से भागकर एक विशाल व्यापारिक साम्राज्य स्थापित किया है.


यह भी पढ़ें:  मार्क जुकरबर्ग ने मेटावर्स के बाद अब मेटामेट्स नाम की घोषणा : जानें मेटामेट्स के बारे में सब कुछ

 

indra yadav

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…