Eid-Al-Adha : पुलवामा हमले के बाद पहली बार ईद के मौके पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने एक-दूसरे को दीं मिठाइयां

द लीडर : ईद-अल-अजहा Eid-Al-Adha के अवसर पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने उरी में कमान अमन सेतु, तंगधार में तिथवाल क्रॉसिंग, कुपवाड़ा, पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग प्वाइंट और पुंछ में मेंढर-हॉटस्प्रिंग क्रॉसिंग प्वाइंट पर मिठाइयां देकर बधाइयां दीं. आइये आपको तस्वीरों में दिखाते हैं कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर ईद के मौके पर किसी तरह मिठाइयां दी गईं.

लाइन ऑफ कंट्रोल यानी एलओसी पर बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स के जवानों ने ईद के मौके पर एक-दूसरे को मिठाई बांटी और ईद की बधाई दीं. वर्ष 2019 में हुए पुलवामा हमले के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच ईद के मौके पर सीमा पर मिठाइयाें का आदान-प्रादान हुआ.

 

बता दें कि 25 फरवरी को भारत और पाकिस्तान की सेना ने एक संयुक्त घोषणापत्र जारी किया था इसमें नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम की घोषणा की गई थी. इससे पहले वर्ष 2003 में भी दोनों देशों की ओर से संघर्षविराम की घोषणा हुई थी, लेकिन बावजूद इसके युद्ध विराम का कई बार उल्लंघन होता रहा. इसमें दोनों देशों के दर्जनों जवानों और आम नागरिकों की जान जा चुकी है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…