प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या विकास के विजन डॉक्यूमेंट पर करेंगे चर्चा,सीएम समेत 13 मंत्री बैठक में होंगे शामिल 

द लीडर हिंदी,अयोध्या । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 13 अन्य मंत्रियों व अफसरों के साथ अयोध्या के विकास के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य व डॉ. दिनेश शर्मा भी जुड़ेंगे। इसके अलावा बैठक में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, पर्यटन मंत्री नील कंठ तिवारी, सिंचाई मंत्री महेंद्र सिंह भी शामिल होंगे।

प्रमुख सचिव आवास विकास नगर के विकास को लेकर प्रेजेंटेशन देंगे। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा प्रमुख सचिव पर्यटन,अपर मुख्य सचिव नगर विकास समेत अन्य विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल का स्वागत करते हुए अयोध्या के संत आचार्य सत्येंद्र दास का कहना है कि यह प्रधानमंत्री मोदी की अच्छी पहल है। जब तक वो और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद नहीं जुड़ेंगे तब तक विकास कार्य जमीन पर नहीं दिखाई देंगे।

दरअसल, रामलला के भव्य मंदिर के साथ 20 हजार करोड़ रुपये से अयोध्या को भी भव्यता देने का खाका तैयार हो गया है। अयोध्या की आध्यात्मिक आभा को चमकाने के साथ-साथ न सिर्फ रामनगरी को आधुनिक पर्यटन सिटी के रूप में विकसित किए जाने की तैयारी है, बल्कि रोजगार व नौकरियों से भी रामनगरी लैस होगी।

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को ED ने भेजा समन: पूछताछ के लिए बुलाया

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने रामनगरी के सर्वांगीण विकास के लिए ली एसोसिएट के साथ मिलकर विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया है। रामनगरी की पहचान उसकी पौराणिकता व आध्यात्मिकता है। इसको सुरक्षित रखते हुए इसके संवर्धन का भी प्लान तैयार हो रहा है।

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी मिशन के तहत यूपी को देश में पहला स्थान,स्मार्ट सिटीज में आगरा को पहला और वाराणसी को तीसरा स्थान

अयोध्या में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं लाई जा रही हैं। यहां प्रवेश करते ही रामजन्मभूमि आने का एहसास हो इसके लिए भी कई बड़ी योजनाओं को क्रियान्यिवत करने की तैयारी है। इसी के तहत अयोध्या को वैदिक सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। जिसमें तीर्थ नगरी अयोध्या, हेरिटेज सिटी, सौर सिटी, समरस अयोध्या, स्मार्ट अयोध्या के विभिन्न-विभिन्न रूप दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें-यूपी-बिहार पर मॉनसून मेहरबान, दिल्ली को करना होगा थोड़ा इंतजार

Abhinav Rastogi

Related Posts

मुनव्वर की राह नहीं थी आसान, गुजरात दंगों से लेकर जेल तक का सफर…

द लीडर हिंदी: मेरा ख्वाब इन पहाड़ो से बड़े हैं…तूफान में कागज की कश्ती लिए खड़े हैं…ये कैसे रोकेंगे आसमान से आनेवाले मेरे रिज्क को,…मैं जमीं पर हूं और ये…

समरकंद का वो मुगल शासक, जिसने खगोलशास्त्र में अपने इस चमत्कार से नाम कमाया

ओलोग बेग को दुनिया एक शासक से बढ़कर खगोलशास्त्री के तौर पर याद करती है. 14वीं सदी के शायद पहले ऐसे शासक हैं, जिन्होंने विज्ञान के क्षेत्र में काफी काम…