द लीडर हिंदी। ब्रिटेन की अदालत से भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका लगा है. यूके हाईकोर्ट ने बुधवार को नीरव मोदी के भारत प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने के आवेदन को खारिज कर दिया है.
यह भी पढ़े: ‘घर-घर राशन स्कीम’ पर तकरार, केंद्र की चिट्ठी पर बोले केजरीवाल- इस पर झगड़ा मत कीजिए
इधर, पंजाब नेशनल बैंक घोटाले और भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन्स से जुड़े धोखाधड़ी मामलों में बैंकों को हुऐ नुकसान का 40 प्रतिशत पैसा धनधोशन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत कुर्क शेयरों को बेचकर प्राप्त कर लिया गया है. ईडी ने यह बात कही.
5,800 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे- ईडी
ईडी ने कहा कि, ऋण वसूली प्राधिकरण (डीआरटी) ने माल्या को पैसा कर्ज के तौर पर देने वाले भारतीय स्टेट बैंक नीत सहायता संघ की ओर से बुधवार को यूनाइटेड ब्रीवरीज लिमिटेड (यूबीएल) के 5,800 करोड़ रुपये से अधिक के शेयर बेचे जिन्हें पूर्व में एजेंसी ने पीएमएलए के प्रावधानों के तहत कुर्क किया था.
UK High Court refuses fugitive diamantaire Nirav Modi's application to appeal against his extradition to India.
(File photo) pic.twitter.com/Qztj4ztvpg
— ANI (@ANI) June 23, 2021
यह कुर्की पूर्व में ईडी ने 65 वर्षीय माल्या के खिलाफ अपनी आपराधिक जांच के तहत की थी जो अब ब्रिटेन में है और उसकी भारत को प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ दायर याचिका अस्वीकार कर दी गई है.
यह भी पढ़े: वैक्सीन लगवाइए और फ्लाइट के टिकट पर 10% छूट पाइये: जानिए इंडिगो एयरलाइन्स का यह ऑफर
ईडी ने कहा कि डीआरटी की कार्रवाई से पहले एजेंसी ने मुंबई में विशेष पीएमएलए अदालत के निर्देश पर उसके द्वारा यूबीएल के करीब 6,600 करोड़ रुपये के कुर्क शेयरों को एसबीआई नीत संघ को हस्तांतरित करने के बाद की गई है.
नीरव मोदी, मेहुल चोकसी ने सरकारी बैंकों के साथ धोखाधड़ी की
इसने कहा कि, माल्या और पीएनबी घोटाले में शामिल भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने अपनी कंपनियों के जरिए निधि की हेरा-फेरी कर सरकारी बैंकों के साथ धोखाधड़ी की. जिससे बैंकों को कुल 22,585.83 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
यह भी पढ़े: ‘वसीम रिजवी ने बलात्कार करके बनाई मेरी वीडियो’-महिला के आरोप पर बोलीं फरहत नकवी-कुछ भी कर सकता शैतान
ईडी ने कहा कि, अब तक एजेंसी ने इन दो बैंक धोखाधड़ी मामलों में कुल 18,170 करोड़ रुपये की कीमत की संपत्तियां कुर्क की हैं.