UP : डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले, राम मंदिर भूमि खरीद में घोटाले का आरोप लगाने वाले ‘रामद्रोही’

द लीडर : राम मंदिर परिसर के लिए भूमि खरीद में कथित घोटाले के आरोपों को लेकर उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर खूब बरसे. उन्होंने कथित घोटाले के आरोप लगाने वालों को रामद्रोही’ करार दिया है. उप-मुख्यमंत्री ने कहा, ”ये वो लोग हैं, जिन्होंने निहत्थे कारसेवकों के खून से होली खेली थी. आज, वे राम मंदिर के मुद्​दे पर सवाल कर रहे हैं.”

प्रसाद ने कहा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यहां के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी ये सवाल उठाया है. इसलिए मैं उनसे कहना चाहूंगा कि पहले वह अपने पिताजी से जाकर पूछें, कि निहत्थे कारसेवकों पर गोली क्यों चलाई? बोले, ”सपने देख रहे हैं 2022 के, मुंगेरी लाल के हसीन सपने.”

”उनको लगता है 2022 में शायद कोई रास्ता मिल जाएगा. लेकिन आज मैं बरेली की धरती पर पूरे विश्वास के साथ कहकर जा रहा हूं कि अपने विकास कार्यों के बल पर पीएम मोदी-सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2022 में हम 300 से अधिक सीटों जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएंगे.”


इसे भी पढ़ें – श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंंक की अयोध्या शाखा में की पांच सौ करोड़ रुपये की एफडी


केशव प्रसाद ने कहा, कांग्रेस के राहुल गांधी हों या प्रियंका वाड्रा, इन लोगों ने कहा था कि भगवान राम तो हुए ही नहीं. वह तो काल्पनिक हैं. देश की सर्वोच्च अदालत का फैसला आया. राम लला का भव्य मंदिर बन रहा है. इनको ये बर्दाश्त नहीं हो रहा है. राम जन्मभूमि जो ट्रस्ट है, उसके माध्यम से पूरी पारदर्शिता से, जिसमें कोई गड़बड़ी नहीं है. लेकिन दो दिन से इन्होंने एक अफवाह और झूठ फैलाया. वो ये कि जैसे राम लला मंदिर वाली भूमि में कोई घोटाला हो गया.

उन्होंने कहा राम लला का मंदिर बन रहा है और बनकर तैयार होगा. हम सबको वो शुभ अवसर देखने को मिल रहा है. लेकिन मैं आपसे आह्वान करता हूं कि दुष्प्रचार करने वालों से सावधान रहिए. इनका शासन याद कीजिए. कैसी गुंडई थी. जमीन-मकानों पर कब्जे होते थे. पुलिस-प्रशासन का राजनीतिकरण था. अखिलेश याददव कोरोना पर सवाल उठाते हैं. लेकिन मैं कहता हूं कि हमने काफी बेहतर ढंग से इसे ढील किया है.

दरअसल, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर से सटी भूमि खरीदने को लेकर विवाद छिड़ा है. इसको लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कथित घोटाले के आरोप लगाए हैं. इसी संदर्भ में केशव प्रसाद मौर्य विपक्ष पर हमलावर दिखे.


इसे भी पढ़ें –  श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने भारतीय स्टेट बैंंक की अयोध्या शाखा में की पांच सौ करोड़ रुपये की एफडी


बुधवार को उप मुख्यमंत्री बरेली में करीब 416 करोड़ की निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे. सर्किट हाउस गेस्ट हाउस में कार्यक्रम हुआ. इससे पहले उन्होंने नवाबगंज विधायक केसर सिंह गंगवार को श्रद्धांजलि दी.

केसर सिंह रोड कहलाएगा अब सौ फुटा रोड

उप मुख्यमंत्री ने विधायक केसर सिंह गंगवार की स्मृति में सौ फुटा रोड का नाम केसर सिंह गंगवार किए जाने का ऐलान किया है. अपने संबोधन में आखिर में उन्होंने मंच से कहा कि हमारे हर एक कार्यकर्ता की बात को ध्यान से सुना जाए. कार्यक्रम में बरेली मंडल के कई विधायक, जिलाध्यक्ष भी पहुंचे थे.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…