द लीडर हिंदी : ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के पहली बार किसी फिल्म के ट्रेलर में राइटर को क्रेडिट देने को लेकर बरेली निवासी फिल्म लेखक और निर्देशक नवजोत गुलाटी ने ऐसा तंज भरा ट्वीट किया कि सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया.
इंडस्ट्री के ही कई नामचीन राइटर इसे लेकर उनके विरोध में उतर आए. उन्हें नारी विरोधी और लिंगभेद की सोच रखने वाला बता दिया. जिससे पूरे मामले ने तूल पकड़ लिया.
दरअसल, गिन्नी वेड्स सन्नी, जय मम्मी दी जैसी फिल्मों के लेखक और निर्देशक नवजोत गुलाटी ने ट्विटर पर तीन दिन पहले एक पोस्ट की थी कि अगर आपको एक फिल्म ट्रेलर में एक लेखक के रूप में क्रेडिट चाहिए तो आप को उस प्रोडक्शन हाउस में शादी करने की आवश्यकता है.
उनकी इस पोस्ट पर मनमर्जियां, केदारनाथ व सब जजमेंटल है क्या जैसी फिल्म की कहानी लिखने वाली कनिका ढिल्लन भड़क उठी. उन्होंने नवजोत गुलाटी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए इसे महिलाओं के प्रति ओछी मानसिकता वाला बयान करार दे दिया.
इस पर दोनों ओर से ट्वीट का दौर शुरू हो गया. इंडस्ट्री से जुड़े अन्य लोग भी इस ट्वीट वॉर में कूद पड़े तो पूरा मामला सोशल मीडिया पर छा गया.
If you want top billing as a Screenwriter in a trailer(something that should be the norm)You need to marry into the production house. Once the Writer becomes a family member, is treated like an Actor-Star. #Goals
— Navjot Gulati (@Navjotalive) June 11, 2021
नवजोत गुलाटी का ट्वीट
नवजोत गुलाटी ने ट्वीट किया कि, ” यदि आपको एक फिल्म के ट्रेलर में एक लेखक के रूप में क्रेडिट चाहिए तो आप को उस प्रोडक्शन हाउस में शादी करने की आवश्यकता है. क्योंकि जब लेखक परिवार का सदस्य बन जाता है तो उसे प्रोडक्शन हाऊस एक स्टार एक्टर की तरह ट्रीटमेंट देते हैं.
Hi @Navjotalive I am quite shocked by ur extremely SEXIST – MYSOGINIST and bordering on IDIOTIC comment Neither will I list down my body of work cos ur pea sized brain will not be able to process a successful woman making it on her own! U may hav a brain freeze! Have a good day https://t.co/hDDhSlBEpS
— Kanika Dhillon (@KanikaDhillon) June 14, 2021
कनिका का ट्वीट
कनिका ने नवजोत के ट्वीट का रिट्वीट करते हुए लिखा कि उनके बेहद बेवकूफाना, सेक्सिस्ट और नारी विरोधी बयान से वह शाक्ड हैं. उनकी छोटी सोच रखने वाली पुरुषवादी मानसिकता अपने दम पर आगे बढ़ती सफल महिला की उपलब्धि पचा नहीं पाता है. लगता है आपका दिमाग फ्रीज हो गया. आपका दिन शुभ हो…
जन्मदिन विशेष : इस्लामी जगत में सबसे पहले आला हजरत ने फतवा देकर लगाई कागज के नोट पर शरई मुहर
कौन है नवजोत और बरेली से क्या है नाता
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मॉडल टाउन के रहने वाले नवजोत गुलाटी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने लेखक और निर्देशक हैं. वह गिन्नी वेड्स सन्नी, रनिंग शादी जैसी फिल्मों के राइटर और जय मम्मी दी फिल्म के निर्देशक हैं. इसके अलावा हैप्पली एवर एफ्टर वेब सीरीज के भी लेखक हैं. अपनी शॉर्ट मूवीज के लिए वह कई बार सम्मानित भी हो चुके हैं. करण जौहर की दोस्ताना-2 फिल्म को लेकर भी बात चल रही है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, नेटफ्लिक्स अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली मूवी में लेखक समेत अन्य क्रू मेंबरों को क्रेडिट नहीं देता है. जबकि अन्य ओटीटी प्लेटफार्म की ओर से लेखकों समेत अन्य क्रू मेंबरों को क्रेडिट दिया जाता है. नेटफ्लिक्स की ओर से राइटरों को क्रेडिट नहीं दिए जाने को लेकर फिल्म राइटर नवजोत गुलाटी पहले भी कई बार सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए कमेंट कर चुके हैं.
3 दिन पहले नेटफ्लिक्स की ओर से हसीन दिलरूबा फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया तो उसमें नेटफ्लिक्स की ओर से पहली बार राइटर के तौर पर कनिका ढिल्लन को अलग से सोलो क्रेडिट दे दिया. इस पर नवजोत ने नेटफ्लिक्स पर कटाक्ष करते हुए तीन दिन पहले प्रोडक्शन हाउस में शादी करने पर ट्रेलर में क्रेडिट दिए जाने वाला ट्वीट किया था.
नवजोत का यह तंज भरा ट्वीट राइटर कनिका ढिल्लन को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने रिट्वीट करते हुए जमकर खरी खोटी सुना दी. साथ ही पोस्ट को बेवकूफाना, सेक्सिस्ट और नारी विरोध करार दे दिया. इसे बाद इंडस्ट्री के अन्य राइटर भी इस ट्वीट वॉर में कूद पड़े.
कुछ ने नवजोत काे तो अधिकांश ने कनिका को समर्थन देना शुरू कर दिया. इससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया. नेटफ्लिक्स पर राइटर को क्रेडिट दिए जाने को लेकर शुरू हुआ ट्वीट वॉर नारी विरोधी सोच और लिंगभेद की चर्चा तक पहुंच गया.