नई दिल्ली। कोरोना के संकट के बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नई दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से उनके आवास में पहुंचकर मुलाकात की. और कई मुद्दों पर चर्चा की. उद्धव ठाकरे के साथ राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार, मंत्री अशोक चव्हाण भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़े: सावधान ! कोरोना काल में बिना डॉक्टरी सलाह के इन दवाओं का न करें सेवन
पीएम मोदी संग इन मसलों पर हुई चर्चा
उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से मुलाकात करने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. और कहा कि, पीएम मोदी ने हमारे हर मुद्दे को ध्यान से सुना और विचार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि, पीएम के साथ मराठा आरक्षण, राजनीतिक आरक्षण, मेट्रो शेड, जीएसटी कलेक्शन, क्रॉप इंश्योरेंस, साइक्लोन और अन्य मसलों पर विस्तार से चर्चा की गई है.
मुख्यमंत्री उद्धव बाळासाहेब ठाकरे यांनी माननीय पंतप्रधान श्री. @narendramodi जी यांची त्यांच्या निवासस्थानी भेट घेतली. यावेळी उपमुख्यमंत्री @AjitPawarSpeaks जी आणि मंत्री @AshokChavanINC जी उपस्थित होते. pic.twitter.com/mb6jGeiMuC
— CMO Maharashtra (@CMOMaharashtra) June 8, 2021
उद्धव ठाकरे की ओर से मांग की गई है कि, मराठी भाषा को केंद्र की ओर से स्टेटस दिया जाए, ऐसी मांग की गई है. उन्होंने कहा कि, तमाम विषयों को लेकर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र सौंपे हैं.
आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार उठाए कोई कदम
मराठा आरक्षण के मसले पर राज्य सरकार के मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि, अब आरक्षण को लेकर राज्य से ज्यादा ताकत केंद्र के पास है, ऐसे में केंद्र सरकार को इस मामले में आगे बढ़कर कदम उठाना चाहिए और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सभी का पक्ष रखना चाहिए.
यह भी पढ़े: उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह ने की PM नरेंद्र मोदी से मुलाकात, चार धाम दर्शन का दिया न्योता
प्रेस कॉन्फ्रेस में राज्य के डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि, आरक्षण का मसला सिर्फ महाराष्ट्र का नहीं है, बल्कि देशभर का है. वहीं, जीएसटी को लेकर कहा कि हमारा 24 हजार करोड़ रुपये का हिस्सा मिलना बाकी है, इसे जल्द से जल्द हमें दिया जाए.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र
बता दें कि, महाराष्ट्र कोरोना के कारण सबसे अधिक प्रभावित रहा. देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस, मौतें महाराष्ट्र में ही हुई हैं. महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार के बीच कई मसलों पर विवाद रहा है. फिर चाहे वो वैक्सीन पॉलिसी हो या फिर लॉकडाउन को लेकर नीति, कई मामलों में महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र का विरोध किया है.
यह भी पढ़े: देश में गिरा कोरोना का ग्राफ, पिछले 24 घंटे में एक लाख से भी कम नए केस, 2123 लोगों की मौत