हरियाणा चुनाव : ‘आप ‘ के बाद बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी मिला टिकट

द लीडर हिंदी : आम आदमी पार्टी के बाद मंगलवार को बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है. इसमें 21 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा गया है. 21 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में दो मुस्लमान उम्मीदवार शामिल है.बता दें पार्टी ने फिरोजपुर झिरका से नसीम अहमद और पुन्हाना से ऐज़ाज़ खान को चुनावी मैदान में उतारा है. वही बीजेपी ने नारायणगढ़ से पवन सैनी, पेहोवा से जय भगवान शर्मा, पुंडरी से सतपाल जाम्बा, असंध से योगेन्द्र राणा, गनौर से देवेन्द्र कौशिक और राई से कृष्णा गहलावत को टिकट दिया है.

बरोदा से प्रदीप सांगवान, जुलाना से कैप्टन योगेश बैरागी और नरवाना (अनुसूचित जाति) से कृष्ण कुमार बेदी को टिकट दिया है. इसके अलावा बीजेपी ने डबवाली से सरदार बलदेव सिंह मांगीयाना, ऐलानबाद से अमीर चंद मेहता, रोहतक से मनीष ग्रोवर और नारनौल से ओम प्रकाश यादव को टिकट दिया है. इससे पहले बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था.

राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अनिल विज को अंबाला कैंट और कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद से चुनावी मैदान में उतारा गया है.बताते चले कि हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की है उसमें दो मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है. विनेश फोगाट के खिलाफ योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है.https://theleaderhindi.com/haryana-election-aam-aadmi-party-released-the-second-list-names-of-20-candidates-in-the-first-9-candidates-in-the-second/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…