PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हुई कम, सर्वे के नतीजे आए सामने

द लीडर : Prime Minister Narendra Modi popularity decreased : अमेरिकन डाटा इंटेलिजेंस कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट के एक सर्वे के अनुसार, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता तेजी से कम हुई है. वर्ष 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी की लोकप्रियता में यह सबसे बड़ी गिरावट है.

देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है. सरकारी सिस्टम और स्वास्थ्य सेवाएं धराशायी होती नजर आ रही है. ऑक्सीजन और जरूरी दवाओं की किल्लत के चलते रोजाना सैकड़ोंं लोगों की मौत हो रही है. इससे आम लोगों में सरकार के प्रति नाराजगी है. इसका असर पीएम मोदी की लोकप्रियता पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है.

मॉर्निंग कंसल्ट एक अमेरिकन डाटा इंटेलिजेंस कंपनी है जो दुनिया भर के बड़े राजनेताओं की लोकप्रियता को लेकर सर्वे करती है. मॉर्निंग कंसल्ट कंपनी की ओर से हाल ही में नतीजे जारी किए गए हैं जिसके अनुसार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में काफी गिरावट दर्ज की गई है.

मॉर्निंग कंसल्ट कंपनी ने वर्ष 2019 में अगस्त से नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता का सर्वे करना शुरू किया था. उस वक्त पीएम मोदी की लोकप्रियता करीब 82 फीसद थी जो मौजूदा वक्त में घटकर 63 फ़ीसदी रह गई है सर्वे के अनुसार यह पीएम मोदी की लोकप्रियता में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

पिछले साल मई में 84 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी लोकप्रियता

कंपनी के सर्वे के अनुसार पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर ने दस्तक दी थी तो पीएम मोदी ने पूरे देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए संपूर्ण लॉक डाउन लगा दिया था जिससे काफी हद तक कोरोना के संक्रमण को रोकने में कामयाबी मिली थी दुनिया भर में भारत के इस कदम की प्रशंसा भी की गई थी इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता में इजाफा भी हुआ था. सर्वे के अनुसार पिछले वर्ष 2 मई को पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़कर 84 फ़ीसदी तक पहुंच गई थी. मगर जून महीने की शुरुआत में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई.

कोरोना की दूसरी लहर से शुरू हुआ डाउनफॉल

भारत में मार्च 2021 के अंतिम सप्ताह में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया था अप्रैल आते आते कोरोना की दूसरी लहर का कहर पूरे देश में दिखाई देने लगा. देश में रोजाना नए संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख से ऊपर पहुंच गई वही हर रोज सैकड़ों लोगों की जान जाने लगी. महानगरों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के साथ ही पीएम मोदी की लोकप्रियता में डाउनफॉल शुरू हो गया. सर्वे के अनुसार 30 मई 2021 को पीएम मोदी की लोकप्रियता 74 फ़ीसदी थी जो मई 2021 के दूसरे हफ्ते में घटकर 63 फीसद तक पहुंच गई है.

2014 पहली बार पीएम बने थे मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में पहली बार भारत के प्रधानमंत्री बने थे. इसके बात वर्ष 2019 के चुनाव में भी उन्होंने बहुमत हासिल करते हुए दोबारा जीत दर्ज की थी. इस दौरान उनकी लोकप्रियता देश से लेकर विदेश तक काफी अधिक थी.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…