बिहार के बक्सर में दो हिस्सों में बंट गई मगध एक्सप्रेस ट्रेन, मचा हड़कंप

द लीडर हिंदी : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के बक्सर से सामने आ रही है. जहां नई दिल्ली से आ रही मगध एक्सप्रेस रविवार को हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे मे ट्रेन दो हिस्सों में टूट कर (बंट) गई. ये हादसा डीडीयू- पटना रेल रूट पर हुआ. हालांकि बड़ी बात ये रही कि बावजूद इसके एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल नई दिल्ली से इस्लामपुर को जा रही मगध एक्सप्रेस बक्सर के पास हादसे का शिकार हुई. इस हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. घटना में कोई जान माल के नुकसान की खबर नहीं है.बताया जा रहा है कि 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से चलकर पटना जा रही थी. डुमराव रेलवे स्टेशन से खुलकर जैसे ही टुनिगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची कि अचानक ट्रेन की कपलिंग टूट गई. इस कारण ऐसा हादसा हुआ.

जानिए घटना पर पैसेजर ने क्या जानकारी दी

बतादें घटना को लेकर पैंसेजर ने कहा कि डुमरांव से खुलने के बाद डाउन मगध एक्सप्रेस ट्रेन के स्लीपर कोच और एसी कोच अलग-अलग हो गए. ट्रेन लगभग 40 से 50 किमी प्रति घंटा के रफ्तार से जा रही थी. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. ट्रेन में हजारों लोग सफर कर रहे हैं. सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. यह दुर्घटना डोरीगंज के आगे रेलवे फाटक के पास हुई है.

रेल कर्मी राहत कार्य में जुटे

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेन का आधा हिस्सा तेजी से आगे बढ़ गया. हालांकि लोको पायलट ने अपनी सूझबुझ का परिचय देते हुए फौरन ट्रेन को रोका. इस बीच बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए. ट्रेन के दो टुकड़ों में होने की खबर मिलने के बाद स्थानीय रेल प्रशासन के लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी मगध एक्सप्रेस

मिली जानकारी के मुताबीक ट्रेन नंबर 20802 मगध एक्सप्रेस नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही थी. ट्रेन डुमरांव रेलवे स्टेशन से 8 मिनट की देरी से सुबह के करीब 11 बजे रवाना हुई थी. लेकिन, 5 मिनट बाद ही जब ट्रेन टुड़ीगंज स्टेशन पहुंची और वहां से थोड़ा आगे निकली तो गांव धरौली के पास ट्रेन का प्रेशर पाइप पोलिंग टूट गया. पाइप टूटते ही जोरदार झटका लगा और ट्रेन के 2 हिस्से हो गए. इस दौरान यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई. बता दें, बिहार से हर दिन हजारों की संख्या में बिहार के लोग मगध एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा करते हैं. इस ट्रेन में काफी भीड़ जुटती है.https://theleaderhindi.com/the-singer-who-sang-the-song-jo-ram-ko-laaye-hain-hum-unko-laayenge-said-at-present-congress-is-in-my-mind/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…