नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वित्तीय लाभों की आठवीं किस्त जारी कर दी। आज देश के 9.5 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसान परिवारों को 19 हजार करोड़ रपये से अधिक की राशि ट्रांसफर हुई।
यह भी पढ़े: चित्रकूट जेल में फायरिंग, दो बदमाशों की हत्या, गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वित्तीय लाभ की 8वीं किस्त जारी की।
Prime Minister Narendra Modi releases the 8th installment of financial benefit under the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme via video conferencing pic.twitter.com/6P5s5Gj4Sh
— ANI (@ANI) May 14, 2021
पीएम मोदी ने किया किसानों से संवाद
पीएम मोदी ने इस अवसर पर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, मेघालय, जम्मू और कश्मीर जैसे पांच राज्यों के किसानों से भी बातचीत की।इस मौके पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, आज बहुत ही चुनौतीपूर्ण समय में हम ये संवाद कर रहे हैं। इस कोरोना काल में भी देश के किसानों ने हमारे कृषि क्षेत्र में अपने दायित्व को निभाते हुए अन्न की रिकॉर्ड पैदावार की है।
यह भी पढ़े: गोवा मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की किल्लत, 13 और मरीजों की मौत, चार दिन में 75 लोगों ने तोड़ा दम
19 हजार करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज बंगाल के लाखों किसानों को पहली किस्त पहुंची है। जैसे-जैसे राज्यों से किसानों के नाम केंद्र सरकार को मिलेंगे, वैसे वैसे लाभार्थी किसानों की संख्या और बढ़ती जाएगी। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जो इस अवसर पर उपस्थित थे, उन्होंने कहा कि, पश्चिम बंगाल राज्य के 7 लाख से अधिक किसानों को योजना का लाभ मिला है।
यह भी पढ़े: #BlackFungus: कोरोना जा रहा, ब्लैक फंगस आ रहा, इन 10 राज्यों में दी दस्तक
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि, अभी तक इस योजना के तहत देश के लगभग 11 करोड़ किसानों के पास करीब 1 लाख 35 हजार करोड़ रूपये पहुंच चुके हैं। इनमें से सिर्फ कोरोना काल में ही 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंचे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि, इस वर्ष, अभी तक बीते वर्ष की तुलना में लगभग 10% अधिक गेहूं MSP पर खरीदा जा चुका है। अभी तक गेहूं की खरीद का लगभग 58,000 करोड़ रुपए सीधे किसानों के खाते में पहुंच चुका है।
यह भी पढ़े: देश में दूसरी लहर का असर जारी, 24 घंटे में 3.43 लाख नए केस, 4 हजार मौतें
उन्होंने कहा कि, मुझे संतोष है कि पंजाब और हरियाणा के लाखों किसान डायरेक्ट ट्रांसफर की इस सुविधा से जुड़े हैं। अभी तक पंजाब के किसानों के बैंक खातों में करीब 18,000 करोड़ रुपये और हरियाणा के किसानों के बैंक खातों में करीब 9,000 करोड़ रुपये सीधे जमा हो चुके हैं।
क्या है पीएम किसान योजना के तहत लाभ ?
पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रपये की वित्तीय मदद उपलब्ध कराई जाती है जिसका भुगतान 2,000 रपये की तीन किस्तों में किया जाता है। इस राशि को सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित किया जाता है। योजना के तहत अभी तक किसान परिवारों को 1.15 लाख करोड़ रपये की धनराशि स्थानांतरित की जा चुकी है।
यह भी पढ़े: क्रिकेट की डिक्शनरी में डक शब्द जुलाई 1866 में हुआ शामिल