भारत के इस पड़ोसी मुल्क ने हटाई टिक टॉक से पाबंदी

द लीडर हिंदी : अमेरिका से लेकर भारत तक में टिकटॉक पर बैन लगा है. इस बीच भारत के पड़ोसी नेपाल ने 9 महीने बाद देश में टिक टॉक से पाबंदी हटा ली है. नेपाल ने सामाजिक सद्भाव को बचाने का हवाला देकर इस वीडियो ऐप पर पाबंदी लगा दी थी.टिक टॉक के चीनी मालिक ने कहा है कि वो नेपाल के इस कदम से खुश हैं.वही टिक टॉक को इसके लिए कुछ शर्तों का पालन करना होगा. उसे नेपाल में पर्यटन को बढ़ावा देना होगा, इसके अलावा टिक टॉक पर उचित भाषा का भी ध्यान रखना होगा.

बतादें नेपाल की पिछली सरकार ने देश में टिक टॉक पर पाबंदी लगा दी थी. टिक टॉक पर उस वक़्त नफ़रत फैलाने वाली बातों को रोकने से इनकार करने का आरोप था. बतादें सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर कई देश पाबंदी लगा चुके हैं. अमेरिका से लेकर भारत तक में टिकटॉक पर बैन लगा है.

लेकिन इस बीच पड़ोसी मुल्क नेपाल ने चीनी स्वामित्व वाले TikTok पर प्रतिबंध हटा दिया. नेपाल के नए प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली चीन के साथ बेहतर संबंधों के समर्थक हैं. जानकारों का मानना है कि वो आगे अपनी इसी नीति पर चलते रहेंगे. ओली पिछले महीने यानी जुलाई में चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे.https://theleaderhindi.com/anger-in-bareilly-over-the-audacity-in-the-honor-of-the-prophet-slogans-of-labbach-or-rasoolullah-were-raised/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…