प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन पहुंचे , क्या है इस यात्रा का मकसद ?

द लीडर हिंदी : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड की अपनी दो दिन की यात्रा के बाद यूक्रेन की राजधानी किएव पहुंच गए हैं. कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूरी दुनिया की नजरें पीएम मोदी के दौरे पर हैं. साल 1991 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला यूक्रेन दौरा है. वहीं रूस और यूक्रेन की लड़ाई शुरू होने के बाद पहली बार पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर पहुंचे हैं. अपनी यात्रा के पहले पड़ाव में पीएम मोदी पोलैंड पहुंचे थे.

पोलैंड में उन्होंने प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क से बातचीत के बाद कहा था, “किसी भी समस्या को लड़ाई के मैदान में नहीं सुलाझाया जा सकता.” पीएम मोदी ने यह भी कहा था कि हम इस क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार हैं.पीएम मोदी के मुताबिक़, “यूक्रेन और पश्चिम एशिया में चल रहा संघर्ष हम सभी के लिए गहरी चिंता का विषय है.”अपनी यूक्रेन यात्रा से लगभग डेढ़ महीने पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने रूस की यात्रा भी की थी.

वहीं पोलैंड से यूक्रेन तक का सफ़र उन्होंने ट्रेन से तय किया. बतादें रूस-यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पीएम मोदी पहले भी कह चुके हैं कि युद्ध कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं है. अब देखना होगा कि जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान क्या बातें होती हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी राष्ट्रपति जेलेंस्की से युद्ध पर शांतिपूर्ण समाधान को लेकर यूक्रेन के नेताओं के साथ अपने विचार शेयर करेंगे. पीएम मोदी इससे पहले मॉस्को की यात्रा पर गए थे और इस दौरे के छह सप्ताह बाद वे यूक्रेन पहुंचे हैं. वही यूक्रेन पहुंचे पर भारतीय समुदाय के लोगों ने कहा कि विश्व स्तर के नेता पीएम मोदी यूक्रेन आ रहे हैं तो वह शांति का कोई रास्ता बनाकर जाएंगे. हमें उनके दौरे से बहुत उम्मीद है.https://theleaderhindi.com/major-road-accident-in-nepal-bus-with-indian-number-plate-fell-into-the-river-in-nepal-14-people-died/

Abhinav Rastogi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…