जानिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के गठबंधन पर भाजपा ने क्या दी प्रतिक्रिया ?

द लीडर हिंदी : जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तारीख़ की घोषणा हो चुकी है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही. हैं. मोदी सरकार को शिकस्त देने के लिये दोनों पार्टियों ने लोकसभा चुनाव में भी मिलकर चुनाव लड़ा था. अब विधानसभा चुनाव में भी दोनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं.बतादें चुनाव से पहले नेशनल कॉन्फ़्रेंस के प्रमुख और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने एलान किया है कि राज्य की सभी 90 सीटों पर कांग्रेस के साथ गठबंधन पर बात बन चुकी है.इस एलान के ठीक पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फ़ारूक़ अब्दुल्ला के घर पर बैठक की थी.

इस बैठक के बाद अब्दुल्ला ने कहा, “हमारी बैठक सार्थक रही. गठबंधन सही रास्ते पर और इंशाअल्लाह सब कुछ सही चलेगा. हमारा गठबंधन तय हो गया है.”वहीं कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ़्रेंस के गठबंधन पर भाजपा ने प्रतिक्रिया दी है.जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, “गुरुवार तक फ़ारूक़ अब्दुल्ला कह रहे थे कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऐसा दावा कर रही थी कि किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा. आख़िर रातोरात नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को यह क्या डर पड़ गया जो दोनों एक दूसरे के साथ हाथ मिलाने के लिए मजबूर हो गए.

”उन्होंने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का यह गठबंधन साफ़ दिखाता है कि उनको हार का डर सता रहा है. इन दोनों पार्टियों के भारतीय जनता पार्टी से हार का डर सता रहा है.”जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म होने के बाद राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.https://theleaderhindi.com/cm-kejriwal-did-not-get-bail-from-the-court-even-today-hearing-postponed-till-september-5/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.