द लीडर : मिजोरम में रविवार सुबह करीब 9:00 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (भूकंप विज्ञान) के अनुसार, रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 दर्ज की गई.
Earthquake of magnitude 3.7 on the Richter scale occurred at Lunglei, Mizoram at 0903 hours: National Center for Seismology
— ANI (@ANI) May 9, 2021
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मिजोरम राज्य के लंगुलई जिले में था यह मिजोरम में दक्षिण पश्चिम में स्थित एक जिला है जो राजधानी आइजोल के बाद सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला जिला है. मिजोरम में भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग घरों के बाहर निकल आए मिजोरम में भूकंप सुबह 9:00 बज कर 3:00 मिनट पर आया रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.7 आंकी गई है. हालांकि भूकंप (earthquake) से किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं होने की खबर है.
शनिवार को हिमाचल प्रदेश में आया था भूकंप
हिमाचल प्रदेश में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप के झटके लगने की पुष्टि करते हुए कहा था कि भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 3 रही थी. भूकंप का केंद्र धर्मशाला (Dharamshala) रहा था.
15 दिन में असम में आया 2 बार भूकंप
असम में 15 दिन के अंतराल में दो बार भूकंप आ चुका है. असम के सोनितपुर जिले में 5 मई को भूकंप के झटके लगे थे जबकि इससे पहले 28 अप्रैल को भी असम में भूकंप आया था. 28 अप्रैल को आए भूकंप की तीव्रता 6.4 दर्ज की गई थी, वही 5 मई को भूकंप की तीव्रता 3.5 थी.