बरेली नगर निगम में क्यों, धरने पर बैठ गए पार्षद?

द लीडर हिंदी : यूपी के जिला बरेली को स्मार्ट सिटी का तमगा मिल चुका है. मगर फिर भी शहर के कई हिस्सों में सड़काें, नालियाें समेत अन्य विकास कार्य टेंडर के इंतजार में ठप पड़े हैं. जिससे कई वार्डों में सड़कों की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. इसे लेकर सपा एवं अन्य निर्दलीय पार्षदों ने नगर निगम के निर्माण विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बुधवार को मोर्चा खोल दिया. निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता मनीष अवस्थी, एक्सईएन राठी समेत अन्य का घेराव किया. फिर नगर निगम परिसर में ही धरने पर बैठ गए. प्रदर्शन के दौरान पार्षदों की निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ तीखी नोंकझोक भी हुई.

धरने पर बैठे सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना का कहना है कि नगर निगम में नए बोर्ड को चुने हुए 14 महीने बीत चुके हैं. लेकिन आज तक कई वार्ड में एक भी ईंट नहीं लगी है. बीते दिनों नगर आयुक्त को पत्र सौंपकर रुके हुए टेंडर और फाइनशियल बिड खुलवाने की मांग की थी. मगर कोई एक्शन नहीं लिया गया. इसलिए पार्षद धरना प्रदर्शन करने काे मजबूर है. बोले- अधिकारी अब भी नहीं चेते तो अगला जन आंदोलन होगा. उसमें वार्ड के लोग भी शामिल होंगे. क्योंकि वार्ड में सड़कें, नालियां नहीं बनने से लोग परेशान हो चुके हैं.

प्रदर्शन में गौरव सक्सेना के अलावा वार्ड 69 के पार्षद कय्यूम खां मुन्ना, वार्ड 20 के पार्षद मोहम्मद आरिफ कुरैशी, वार्ड 76 के पार्षद मोहम्मद नासिर, वार्ड 62 के पार्षद अनीस सकलैनी, वार्ड 75 की इशरत जहां समेत अन्य अन्य पार्षद मौजूद रहे.https://theleaderhindi.com/police-will-intervene-in-bareillys-famous-marriage-vs-nikah/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…