केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार बोले रेफर कराने के चक्कर में मरीजों की बिगड़ती हालत, बरेली में ऑक्सीजन सिलेंडर की जमाखोरी चिंताजनक

द लीडर : केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बरेली में कोरोना महामारी के दौरान हालात और स्वास्थ्य संसाधनों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. इसमें कहा है कि बरेली में एक शिकायत सामने आई है. वो ये कि कोरोना मरीज रेफेर होने के बाद जिस सरकारी अस्पताल में जाता हैं. वहां कहा जाता है कि दोबारा जिला अस्तपाल से रेफेर कराकर लाएं. मरीज इधर-उधर घूमता रहता है. और इस बीच उसकी ऑक्सीजन लगातार नीचे गिरती जाती है. ये चिंता का विषय है. इसलिए जब मरीज को पहली बार रेफेर किया जाए तो उसके पर्चे पर सभी सरकारी अस्तपालों को अंकित कर दिया जाए. ताकि उन्हें भर्ती करने में आनाकानी न हो सके. और उन्हें इधर-उधर न भटकना पड़े. (Union Minister Santosh Gangwar Oxygen Bareilly)

इसी के साथ संतोष गंगवार ने अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का भी अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि एमएसएमई के अंतर्गत 50 प्रतिशत छूट पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाते हैं. मेरा अनुरोध है कि बरेली के निजी और सरकारी अस्पतालों को भी इसका लाभ दिया जाए. ताकि वे जल्द से जल्द प्लांट लगा सके.


ऑक्सीजन की उपलब्धता पर नजर रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने गठित की टास्क फोर्स


 

संतोष गंगवार ने इस बात पर भी चिंता जताई कि कोरोना के इस संकट में जो स्वास्थ्य उपकरण हैं, उन्हें डेढ़ गुना रेट पर बेचा जा रहा है. मसलन, मॉनीटर, बायोपैक मशीन, बैंटीलेटर और अन्य जरूरी संसाधन. सरकारी द्वारा निर्धारित रेट पर ये संसाधन निजी अस्पतालों को मुहैया कराए जाएं. पहले भी ऐसा होता रहा है.

दूसरा जिले में ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर का काफी संकट है. जानकारी में आया है कि कई लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर घरों में रख रखें हैं. इससे जरूरतमंदों को तत्काल मदद नहीं मिल पा रही है. और वे अपने सिलेंडरों को मनमाने दामों पर बेच रहे हैं. ऐसे लोेगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.


अल अक्सा मस्जिद में नमाज के दौरान इजरायली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों पर दागे रबड़ के गोले, 180 नमाजी जख्मी


 

केंद्रीय मंत्री ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि कोविड मरीजों को सभी प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया जाए. और उन अस्पतालों को कोविड की सुविधा दी जाए. वहीं, आयुष्मान भारत से जुड़े अस्पतालों में कोविड वैक्सीनेशन पंजीकरण की व्यवस्था की जाए. जिससे वैक्सीन लगाने वाले लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ हो सके.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…