नई दिल्ली। असम में विधानसभा चुनाव का परिणाम आए 5 दिन बीत चुका है. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को विधानसभा में स्पष्ट बहुमत मिल चुका है, लेकिन इसके बावजूद राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. वर्तमान मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और वरिष्ठ मंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.
यह भी पढ़े: महाराष्ट्र सरकार का फैसला, 35-44 साल के लोगों को पहले लगेगी वैक्सीन
असम में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस जारी
असम विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त जीत के साथ सत्ता में वापसी कर ली. बीजेपी की जीत के अब असम में नेतृत्व को लेकर सस्पेंस जारी है. मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल के नेतृत्व में बीजेपी को जीत मिली तो वहीं हिमंत बिस्व सरमा भी सीएम पद की रेस में हैं.
असम को लेकर एक्टिव मोड में बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व
असम को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व अब एक्टिव मोड में आ गया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम सोनोवाल और हिमंत बिस्व सरमा, दोनों को ही आज दिल्ली बुलाया है. गुवाहाटी से चार्टर्ड प्लेन से दोनों नेता सुबह 7 बजे ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे. हिमंत बिस्व सरमा और बीएल संतोष बैठक के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़े: कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव, कहा- अंदाजा नहीं था ये वायरस मेरे शरीर में पार्टी कर रहा है
बैठक में असम के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा
दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर गृह मंत्री अमित शाह भी पहुंच चुके हैं. नड्डा के आवास पर बैठक शुरू हो गई है. बैठक में असम के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा की जा रही है. दोनों नेताओं को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने अगली सरकार के मुद्दे पर दिल्ली बुलाया है. असम बीजेपी के प्रवक्ता रूपम गोस्वामी ने इस संबंध में कहा कि, केंद्रीय नेतृत्व दोनों नेताओं की मौजूदगी में सरकार गठन पर चर्चा कर लेना चाहता है.
असम चुनाव में बीजेपी ने लहराया परचम
गौरतलब है कि, असम के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 126 में से 60 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. बीजेपी के गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद ने 9 और यूपीपीएल ने 6 सीटें जीती थीं. बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को 126 सदस्यीय विधानसभा में 75 सीटें मिली थीं.
यह भी पढ़े: कोरोना का कोहराम, देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख नए केस, 4,187 ने तोड़ा दम
वहीं 2016 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सर्बानंद सोनोवाल को चेहरा बनाया था लेकिन इसपर पार्टी यही कहती रही कि कौन सीएम होगा, ये चुनाव के बाद तय होगा.