द लीडर हिंदी : मिडिल ईस्ट में बड़ी जंग का खतरा मंडरा रहा है. इजरायल को कई देशों और समूहों द्वारा गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है और हानिया की मौत से इलाके में तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंचने की आशंका है. बता दें हिजबुल्लाह के मिलिट्री चीफ फ़ौद शुकूर और हमास नेता इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट एक बड़ी जंग का माहौल बना हुआ है.वही दूसरी तरफ इसराइल के फेवर में ढाल बनकर अमेरिका खड़ा हो गया है. अमेरिका ने इसराइल के लिए मध्य पूर्व में जंगी जहाज़ों और विमानों को बढ़ाएगा. जिसका उसकने ऐलान किया है. दरअसल पेंटागन ने कहा है कि ईरान और उसके सहयोगियों के हमले से इसराइल की रक्षा के लिए अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त जंगी बेड़े और लड़ाकू विमानों को तैनात करेगा.
ईरान में हमास के शीर्ष नेता इस्माइल हनिया और हिज़बुल्लाह के कमांडर के मारे जाने के बाद क्षेत्र में काफ़ी तनाव बढ़ा हुआ है. पेंटागन ने कहा है कि मिसाइल डिफ़ेंस फोर्सेस को तैयार रखा गया है. पेंटागन ने कहा है कि इसराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है. इस्माइल हनिया की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह ख़ामेनेई ने इसराइल को सबक़ सिखाने की कसम खाई है और तीन दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.बुधवार को तेहरान में हमास के नेता की मार दिया गया था. ईरान और ग़ज़ा में उसके सहयोगियों ने इसके लिए इसराइल को ज़िम्मेदार ठहराया है. इसराइल ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.62 वर्षीय इस्माइल हनिया को व्यापक रूप से हमास का शीर्ष नेता माना जाता था. ग़ज़ा में युद्ध विराम को लेकर हो रही वार्ता में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी.
इसराइल के लेबनान में हिज़बुल्लाह के कमांडर को मारने का दावा किए जाने के कुछ घंटों बाद ही हनिया की मौत की ख़बर सामने आई थी.पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि यह नई तैनाती अमेरिकी फ़ोर्स की सुरक्षा को बढ़ाएगी, इसराइल की रक्षा में सहयोग को बढ़ाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है.अप्रैल में ईरान के इसराइल पर ड्रोन से हमला किए जाने के बाद भी अमेरिका ने तैनाती को बढ़ाया था. इसराइल और उसके सहयोगियों ने लगभग 300 ड्रोन्स को मार गिराया था.वही ईरान के खिलाफ अमेरिका ने ये कदम ईरान और उसके क्षेत्रीय सहयोगियों के बदला लेने की कसम खाने के बाद उठाया है. जिससे व्यापक मध्य पूर्व में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है.https://theleaderhindi.com/saddams-house-burnt-in-bareilly-for-eloping-with-girl-police-attacked/