दिल्ली कोचिंग हादसे में फंसे विकास दिव्यकीर्ति और खान सर, जानिए किसने क्या कहा?

द लीडर हिंदी : दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार शाम को पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. बेसमेंट में कोचिंग संस्थान की तरफ़ से लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा था. छात्रों की मौत के बाद राजधानी का माहौल काफी गरम है. छात्रों में आक्रोश है. वही हादसे के बाद से दिल्ली पुलिस और दिल्ली नगर निगम लगातार एक्शन ले रहा है.जिसके चलते दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक और शिक्षक विकास दिव्यकीर्ति का भी कोचिंग सेंटर सील होने की खबर है.वही राजेंद्र नगर में हुए हादसे को लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि “यह कह सकते हैं कि हमसे चूक हुई है कि लेकिन वो चूक ऐसी नहीं थी है कि हमारी नियत ख़राब थी”. दिल्ली के राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में शनिवार शाम को पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी. बेसमेंट में कोचिंग संस्थान की तरफ़ से लाइब्रेरी का संचालन किया जा रहा था.इस घटना में दो लड़की और एक लड़के की मौत हो गई थी. जिसके बाद से ही सिविल सेवाओं की तैयारी करने वाले छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.

छात्र दृष्टि आईएएस कोचिंग और उसके संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति के घर के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे थे. सोशल मीडिया पर इसको लेकर मुहीम भी चलाई जा रही थी.दृष्टि आईएएस कोचिंग के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपना पक्ष रखा है. उन्होंने कहा है कि “हमसे चूक हुई है लेकिन यह चूक ऐसी नहीं थी कि हमारी नियत ख़राब थी, लेकिन नियमों के स्तर पर हमसे चूक हुई है.”उन्होंने कहा कि अगर हम दिल्ली की बात करें तो यहां पर हजार से ज्यादा कोचिंग संस्थान हैं. किसी भी एक कोचिंग संस्थान के पास शिक्षण संस्थाओं के लिए जारी की जाने वाली फायर एनओसी नहीं है.उन्होंने कहा है कि जहां तक बात हमारे बेसमेंट की है, करोल बाग स्थित हमारी चार पांच बिल्डिंगों में से एक इमारत का बेसमेंट सील हुआ है.

उन्होंने कहा कि करोल बाग स्थित हमारे बेसमेंट को लेकर हमारे पास कमर्शियल अनुमति है. एनओसी में लिखा हुआ है कि उसमें ऑफिस चलाया जा सकता है और उसमें ऑफिस ही चलाया जा रहा था.विकास दिव्यकीर्ति ने कहा है कि मैं एमसीडी का दिल से शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने सील करने की कार्रवाई की है.उन्होंने कहा है कि मैं चाहूंगा पूरे दिल्ली में जहां भी असुरक्षित तरीके से क्लास चलती हो चाहे वो हमारी ही बिल्डिंग क्यों ना हो उस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन सरकार की तरफ से एक पॉलिसी बननी चाहिए और पारदर्शिता होनी चाहिए.इससे पहले दृष्टि आईएएस ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना पक्ष रखा था.

खान सर के कोचिंग सेंटर पर क्या लटकेगा ताला

इसी बीच खबर मिल रही है कि खान सर के कोचिंग सेंटर पर भी ताला लटक सकता है.दिल्ली के कोचिंग सेंटर हादसे के बाद पटना में जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है। डीएम ने सभी कोचिंग संस्थानों के निरीक्षण के आदेश दिए हैं. इसी कड़ी में एक टीम खान सर के कोचिंग इंस्टीट्यूट पहुंची. खान सर से कोचिंग संस्थान के कागजात मांग गए। उन्होंने आज SDO को पेपर दिखाने की बात कही.निरीक्षण के दौरान टीम को खास सर के कोचिंग संस्थान में कई कमियां भी मिली.https://theleaderhindi.com/the-scene-of-devastation-in-wayanad-which-swallowed-150-people-those-who-slept/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…