द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक के तीसरे दिन भारत के लिए अच्छी और बुरी दोनों खबरें है. एक तरफ मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं रमिता जिन्होंने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल राउंड में जगह बनाई थी, उन्होंने निराश किया और वो सातवें स्थान पर रही और पदक से चूक गईं. वो 145.3 अंकों के साथ सातवें स्थान पर रहीं.रमिता ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल गेम्स में खेल रही थीं.रमिता जिंदल शुरू से ही मेडल की दावेदार मानी जा रही थीं. लेकिन आखिरी चरण में 9.7 पॉइंट हासिल करने की वजह से वो पिछड़ गईं.
रमिता ने 10.2 शॉट के साथ शुरुआत की थी जिससे वह संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर पहुंच गई थीं. बाहर होने से पहले तक वो 0.2 अंक आगे थीं. बाद में उन्होंने 10.2 का शॉट खेला संयुक्त रूप से छठे स्थान पर खिसक गईं.रमिता ने इसके बाद शूटऑफ में 10.5 का स्कोर किया, लेकिन रमिता की प्रतिद्वंद्वी मुलर ने 10.8 का स्कोर कर खुद को मुकाबले में बनाए रखा. इससे उनका सफर यहीं खत्म हो गया और वो मेडल की रेस से बाहर हो गईं.इससे पहले रविवार को मनु भाकर ने शूटिंग में भारत को कांस्य पदक दिलाया था.अब नजरें अर्जुन बबुता पर थी. लेकिन भारत के स्टार शूटर अर्जुन बाबुता पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में पदक से चूक गए. वह 15वें शॉट तक शीर्ष तीन में चल रहे थे. कभी वह दूसरे स्थान पर आए तो कभी तीसरे स्थान पर, लेकिन पदक नहीं जीत सके.