काठमांडू में शौर्य एयरलाइंस का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 18 लोगों की मौत, विमान में सवार थे एयरक्रू सहित 19 लोग

0
41

द लीडर हिंदी : नेपाल में बुधवार सुबह बड़ा विमान हादसा हो गया. टेक ऑफ के दौरान विमान में आग गई. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई. नेपाल की राजधानी काठमांडू में त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. प्लेन में 19 लोग सवार थे. बतादें घायल पायलट कैप्टन मनीष शाक्य को अस्पताल पहुंचाया गया है.प्लेन काठमांडू से पोखरा जा रहा था.प्लेन ने त्रिभुवन एयरपोर्ट से उड़ान भरी.इसके कुछ ही देर बाद सुबह करीब 11 बजे यह क्रैश हो गया.एक सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि क्रैश के बाद विमान में आग लग गई थी.प्लेन सूर्या एयरलाइन्स का था.

वही नेपाली पुलिस के प्रवक्ता दान बहादुर कार्की ने कहा- अब तक कई शव बरामद किए गए हैं और पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. सौर्य एयरलाइन्स के इस विमान में कंपनी के ही 197 कर्मचारियों समेत क्रू के सदस्य सवार थे.काठमांडू पुलिस के प्रवक्ता ने बताया- विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी सुबह 11.15 बजे मिली. पायलट को जलते हुए विमान से निकाल लिया गया.पायलट को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. एयरलाइन कंपनी के अधिकारी ने कहा- विमान मेंटेनेंस में था.विमान काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर पोखरा के लिए टेकऑफ के दौरान हादसे का शिकार हुआ.सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीरों में एयरपोर्ट के रनवे पर मलबे से धुआं उठता हुआ देखा जा सकता है.