बरेली में गोतस्करों से मुठभेड़, दो सब इंस्पेक्टर के लगी गोली

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में पुलिस की गोलियों की तड़तड़ाहट हर रात को सुनाई दे रही है. गुज़रे दिन तड़के लूट करने वाले बदमाशों से बिथरी चैनपुर तो फिर रात में बहेड़ी पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हुई. बिथरी चैनपुर में एक सिपाही तो अब दो सब इंस्पेक्टर मुठभेड़ में ज़ख़्मी हुए हैं. बहेड़ी में यह मुठभेड़ सिगौती पुल से परेवा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर हुई है. रात के अंधेरे में गोतस्कर बाइक से आ रहे थे. पुलिस को देखकर भागने के प्रयास में उनकी बाइक फिसल गई. घिरा जानकर तमंचे से गोली चलाई. पुलिस ने फायरिंग का जवाब दिया. एक गोतस्कर की टांग में गोली लगी है. उसे और उसके दो साथियों को पुलिस ने कांबिंग करके झाड़ियों से पकड़ा है.

बहेड़ी थाने के दारोग़ा सन्नी चौधरी, अवधेश सिंह ज़ख़्मी हुए हैं. तीनों गोतस्करों पर बहेड़ी में 12 और एक मुक़दमा पीलीभीत के थाना पूरनपुर में भी दर्ज है. ज़्यादातर मुक़दमे गोवध अधिनियम के हैं. एक गोतस्कर का नाम शाकिर, दूसरा ख़लील और तीसरे का नाम ताहिर है. तीनों बहेड़ी के गांव सिली जागीर के रहने वाले हैं. उनसे 315 बोर का तमंचा, 8 ज़िंदा और खोला तमंचे की नाल में फंसा हुआ बरामद हुआ है. जिस बाइक से वो जा रहे थे वो चोरी की बताई जा रही है. इस मुठभेड़ को लेकर सीओ बहेड़ी ने जानकारी दी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…