लगातार भारत का दबदबा बरकरार, बना वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का विजेता, पाकिस्तान को फ़ाइनल में हराया

द लीडर हिंदी : वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को हराकर खिताब जीत लिया. शनिवार को युवराज सिंह की अगुआई वाली इंडिया चैंपियंस टीम ने पाकिस्तान चैंपियस को हराकर वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स ट्रॉफी जीत ली है. फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुक़सान पर 156 रनों का स्कोर खड़ा किया. वही लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांच विकेट खोकर 159 रन बनाए और जीत दर्ज़ की. भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन अंबाती रायडू ने बनाए. रायडू ने 30 गेदों पर 50 रनों की पारी खेली. गुरकीरत सिंह मान ने 34 और यूसुफ़ पठान ने 30 रनों की पारी खेली.

भारत की तरफ से अनुरीत सिंह ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट लिए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से आमेर यामीन 2 विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे. अंबाती रायडू को प्लेयर ऑफ़ द मैच और यूसुफ़ पठान को प्लेयर ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया.युवराज सिंह के नेतृत्व में इंडियन चैम्पियंस ने 13 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराया. बता दें पाकिस्तान के कप्तान यूनुस खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. उनकी टीम ने 20 ओवरों में 156/6 का अच्छा स्कोर बनाया था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.