नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित , छात्रों को इसके संपर्क में रहना होगा

0
73

द लीडर हिंदी: राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी 2024) परीक्षा को लेकर छिड़े बवाल के बीच अब इसकी काउंसलिंग भी रूक गई है. नीट यूजी काउंसलिंग अगली सूचना तक स्थगित कर दी गई है. MBBS और BDS अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज की एडमिशन (Admission) प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की जाएगी.नीट यूजी काउंसलिंग आयोजित करने वाली कमेटी मेडिकल काउंसिल कमेटी (MCC) की तरफ से अभी काउंसलिंग स्थगित करने के पीछे की वजह नहीं बताई गई है. एमसीसी जल्द ही नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दे जा सकती है. ख़बरों के मुताबिक़ यह काउंसलिंग 6 जुलाई यानी शनिवार के दिन शुरू होनी थी, लेकिन इस काउंसलिंग के बारे में अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है. काउंसलिंग करने वाली संस्था मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की वेबसाइट पर दिए गए फ़ोन नंबर पर हमने इसके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की.जहां फ़ोन पर हमें यह बताया गया कि काउंसलिंग अभी शुरू नहीं हो पाई है क्योंकि काउंसलिंग के लिए वेबसाइट पर कोई अपडेट ही नहीं है.

बतादें इसकी तारीख़ों की जानकारी के लिए एमसीसी की वेबसाइट के संपर्क में रहना होगा. काउंसलिंग के संबंध में कोई भी सूचना यहीं से मिलेगी.नीट परीक्षा में 1563 छात्रों को दिए गए ग्रेस मार्क्स के बाद इस पर काफ़ी विवाद हुआ था. नीट का यह विवाद सुप्रीम कोर्ट तक पहुँच गया था और बाद में एनटीए ने यह ग्रेस मार्क्स रद्द कर दिए थे. एनटीए ने इन छात्रों के लिए 23 जून को दोबारा परीक्षा लेने का फ़ैसला किया था.नीट की परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करवाती है. इस परीक्षा में हुई कथित गड़बड़ियों और पेपर लीक की जाँच सीबीआई को सौंपी गई है.इस मामले में कई लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया है. यह मामला भारत की संसद में गूंजा है और विपक्षी दलों ने इस पर आवाज़ उठाई है, वहीं सड़कों पर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुए हैं.वहीं नीटी-यूजी से जुड़ी कई याचिकाएं लंबित हैं जिनकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ 8 जुलाई करेगी.