द लीडर हिंदी: पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर ज़िले से रविवार (30 जून) को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया.जिसमें एक शख्स एक महिला और पुरुष को बुरी तरह से पिटाई करता नजर आ रहा था.जिसपर अब राजनीति खड़ी हो गई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें देखा जा सकता है कि एक युवा जोड़े को बुरी तरह से पीटा जा रहा है.आरोप है कि महिला और पुरुष के बीच विवाहेतर संबंध थे और इसी कारण गांव में एक सभा बुलाकर इन्हें सार्वजनिक तौर पर ये सज़ा दी गई.वीडियो के वायरल होने बाद रविवार को बीजेपी समेत बंगाल की तमाम विपक्षी पार्टियां टीएमसी पर हमलावर हो गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ पुलिस ने इस मामले में तजमुल उर्फ़ जेसीबी नाम के शख्स को गिरफ़्तार किया है.बताया जा रहा है कि वीडियो में जोड़े को पीटता हुआ शख्स जेसीबी ही है जो कि चोपड़ा विधानसभा में टीएमसी का ही स्थानीय का कार्यकर्ता है.हालांकि टीएमसी ने तजमुल के पार्टी से किसी भी तरह के संबंध होने से इंकार किया है. स्थानीय विधायक हमीदुल रहमान के एक बयान ने इस मामले में नया विवाद पैदा कर दिया है.एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में हमीदुल ने कहा कि वीडियो में जो महिला नज़र आ रही है वो अवैध गतिविधियों में शामिल थी.
ये गांव का मुद्दा है और इसका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है.विधायक ने कहा, “हम इस घटना की निंदा करते हैं. लेकिन महिला ने भी गलत किया. उसने अपने पति, बेटा और बेटी को छोड़ दिया और शैतान बन गई. मुस्लिम राष्ट्र में कुछ नियम और कानून हैं. हालांकि हम ये मानते हैं कि जो हुआ वो कुछ ज़्यादा था. अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा,”टीएमसी के हमीदुल रहमान मुस्लिम राष्ट्र की बात कर रहे हैं और ऐसी सज़ा की बात कर रहे हैं जिनका वहां प्रावधान है वो चिंता का विषय है. क्या टीएमसी एक ऐसे राज्य की घोषणा कर रही है जहां शरिया कानून लागू होगा?”बंगाल सीपीएम के सचिव मोहम्मद सलीम ने ट्वीट किया,”कंगारू कोर्ट भी नहीं. छोटी सी सुनवाई और टीएमसी के गुंडे जेसीबी के द्वारा सज़ा दी गई.
ममता बनर्जी के शासन में चोपड़ा में बुलडोज़र न्याय. जिसने ये वीडियो बनाया उसे घर से निकाल दिया गया है.तृणमूल कांग्रेस का ऐसा शासन है.मोहम्मद सलीम ने ये भी कहा “जेसीबी’, कॉमरेड मनसूर आलम की हत्या का भी आरोपी है. बंगाल में ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के सौजन्य से हत्याएं बड़े पैमाने पर हो रही हैं.”इस्लामपुर पुलिस ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज़ किया था और जेसीबी को गिरफ़्तार भी किया.